14.9 C
Munich
Thursday, August 29, 2024

कोई 'रांग फुटेड', कोई 'स्लिंगा' तो..अजीब एक्‍शन वाले बॉलर्स ने पाई खूब सफलता

Must read


नई दिल्‍ली. क्रिकेट के खेल में बॉलिंग हो या बैटिंग, कुछ प्‍लेयर्स को परफॉर्म करते हुए देखना अजब सा सुकून देता है. बैटिंग की बात करें तो सचिन तेंदुलकर, शुभमन गिल, विराट कोहली और बाबर आजम जैसे प्‍लेयर्स का शॉट खेलने का अंदाज मनमोहक है. इसी तरह बॉलिंग के दौरान ब्रेट ली, जहीर खान, डेल स्‍टेन और वसीम अकरम की रिदम देखते ही बनती थी. मौजूदा बॉलर्स में जोफ्रा आर्चर, नसीम शाह और कगिसो रबाडा के एक्‍शन में भी लयबद्धता है. इससे अलग कुछ बैटर और बॉलर ऐसे भी हैं जिनके खेलने को अंदाज दिलकश भले ही न हो लेकिन ये शानदार प्रदर्शन से फैंस के दिलों पर राज करते रहे हैं.

बैटिंग में स्‍टीव स्मिथ और के. श्रीकांत को इस श्रेणी में रखा जा सकता है. बॉलिंग डिपोर्टमेंट में भी कुछ पूर्व और वर्तमान प्‍लेयर अपने अजीबोगरीब एक्‍शन के कारण चर्चा का केंद्र रहे हैं . इनमें श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, पाकिस्‍तान के सोहेल तनवीर, भारत के जसप्रीत बुमराह और दक्षिण अफ्रीका के पॉल एडम्‍स प्रमुख हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके मलिंगा का हाथ बॉल फेंकते वक्‍त कंधे के ऊपर होने के बजाय ‘हॉरिजेंटल’ होता था. इसी तरह ‘चाइनामैन’ एडम्‍स बॉल डिलीवर करते वक्‍त सिर जमीन की ओर कर लेते थे.

मामा रहे भारतीय टीम के कप्‍तान, भांजा भारत में जन्‍मा पर पाकिस्‍तान के लिए खेला, कप्तानी भी की

नजर डालते हैं अजीबोगरीब एक्‍शन के कारण चर्चा हासिल करने वाले बॉलर्स पर..

लसिथ मलिंगा : राउंड आर्म एक्‍शन वाले श्रीलंका बॉलर लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का हाथ गेंद फेंकते वक्‍त कंधे के ऊपर के बजाय अंपायर के चेहरे के नजदीक आता था. ऐसे में बैटर को उनकी गेंद का सामना करते समय साइट स्‍क्रीन को नए सिरे से एडजस्‍ट कराने की जरूरत होती थी.अपने इस अजीब एक्‍शन के कारण उन्‍हें ‘स्लिंगा मलिंगा’ निकनेम मिला. इस अनोखे एक्‍शन के कारण मलिंगा की यॉर्कर को पढ़ना बैटर्स के लिए आसान नहीं होता था. श्रीलंका के सर्वकालीन सर्वश्रेष्‍ठ तेज गेंदबाज मलिंगा ने वैसे तो टेस्‍ट में भी 100 से ज्‍यादा विकेट लिए लेकिन वनडे और टी20I में वे ज्‍यादा कामयाब रहे. वनडे में उनके नाम पर तीन और टी20I में दो हैट्रिक दर्ज हैं. यही नहीं, वनडे और टी20I में वे चार गेंदों पर 4 विकेट लेने का कारनामा भी अंजाम दे चुके हैं. 226 वनडे में 28.87 के औसत से 338 और 84 टी20I में 20.79 के औसत से 107 विकेट लेने वाले मलिंगा ने 30 टेस्‍ट में 33.15 के औसत से 101 विकेट हासिल किए.

सचिन तेंदुलकर ने जब स्‍वीकार की थी भाई अजीत का ‘बड़ी’ चुनौती, पूरे करियर में फिर…

Bowler with weird action, Lasith Malinga, Jasprit Bumrah, Sohail Tanvir, Debashish Mohanty, Paul Adams, Jeff Thomson, अजीब एक्‍शन वाले बॉलर , लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह, सोहेल तनवीर, पॉल एडम्‍स, देबाशीष मोहंती, जैफ थॉमसन

जसप्रीत बुमराह : बॉलिंग में भारत के ‘संकटमोचक’ बन चुके जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टी20 वर्ल्‍डकप 2024 के 8 मैचों में 15 विकेट लिए. इस दौरान उनका औसत 8.26 और इकोनॉमी 4.17 की रही. मौजूदा समय में तीनों फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ बॉलर बुमराह के एक्‍शन को अजीब के बजाय ‘अलग या अनआर्थोडॉक्‍स’ कहना ज्‍सादा सही होगा. बॉल डिलीवर करते हुए उनका ‘रिलीज प्‍वाइंट’ भी दूसरे गेंदबाजों से आगे रहता है. बॉलिंग के दौरान उनका बायां हाथ भी पूरा ऊपर न जाकर आगे की ओर रहता है. अपने एक्‍शन के कारण वे छोटे रनअप से ही गेंदों को गति देने में सफल होते हैं. स्लिंग आर्म एक्‍शन वाले बुमराह की गेंदों को पढ़ना बैटरों के लिए बेहद मुश्किल रहता है. आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए उन्‍होंने मलिंगा की मार्गदर्शन में यॉर्कर में महारत हासिल कर अपनी गेंदबाजी को और धारदार बनाया है. बुमराह की सबसे बड़ी ताकत है बेहद सटीक होना. पिच के मिजाज को जल्‍दी भांपकर वे किसी रोबोट की तरह वे एक ही स्‍पॉट पर हार्ड लेंथ की गेंद फेंकते हुउ बैटरों की कड़ी परीक्षा लेते हैं. बुमराह अब तक 36 टेस्‍ट में 20.69 के औसत से 159, 89 वनडे में 23.55 के औसत से 149 और 70 टी20I में 17.74 के औसत से 89 विकेट ले चुके हैं.

इंटरव्‍यू देते-देते हुआ इश्‍क… 6 क्रिकेटरों ने स्‍पोर्ट्स एंकर को बनाया ‘लाइफ पार्टनर’

Bowler with weird action, Lasith Malinga, Jasprit Bumrah, Sohail Tanvir, Debashish Mohanty, Paul Adams, Jeff Thomson, अजीब एक्‍शन वाले बॉलर , लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह, सोहेल तनवीर, पॉल एडम्‍स, देबाशीष मोहंती, जैफ थॉमसन

सोहेल तनवीर : पाकिस्‍तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सुहेल तनवीर (Sohail Tanvir) भी अपने अजीबोगरीब एक्‍शन से पहचाने जाते थे. वे ‘रांग फुटेड’ बॉलर थे. गेंद फेंकते वक्‍त उनका बायां पैर पूरी तरह से जमीन के बजाय हवा में ही रहता था. इस बॉलिंग एक्‍शन के कारण पाकिस्‍तान क्रिकेट जगत में तनवीर को ‘पंखा’ का उपनाम मिला था. हालांकि यही एक्‍शन तनवीर की ताकत बना. अजीब एक्‍शन के कारण बैटर को उनकी गेंदों पर एकाग्र करने में मुश्किल होती थी. वनडे और टी20 में वे खासे सफल रहे. तनवीर गेंद को अंदर लाने और बाहर निकालने के अलावा यॉर्कर फेंकने में भी माहिर थे. 62 वनडे में 36.14 के औसत से 71 और 57 टी20I में 26.92 के औसत से 54 विकेट उन्‍होंने हासिल किए. IPL के पहले सीजन में राजस्‍थान रॉयल्‍स की ओर से खेलते हुए उन्‍होंने 22 विकेट लिए थे और पर्पल कैप पर कब्‍जा जमाया था.

बॉक्सिंग, एथलेटिक्‍स से की शुरुआत लेकिन बने फास्‍ट बॉलर, दो के नाम है स्‍पेशल रिकॉर्ड

पॉल एडम्‍स : 1990 और 2000 के दशक में दक्षिण अफ्रीका के ‘चाइनामैन’ बॉलर पॉल एडम्‍स (Paul Adams) ने अपने अजीब एक्‍शन ने फैंस का ‘मनोरंजन’ किया था. बॉलिंग करते समय एडम्‍स छोटे रनअप से आगे बढ़कर जंप लगाते थे, इस दौरान वे गर्दन को झटका भी देते थे. बाएं हाथ के रिस्‍ट स्पिनर एडम्‍स का गेंद फेंकते समय सिर जमीन की ओर रहता था. रिलीज प्‍वाइंट के दौरान उनकी नजर बैटर की बजाय जमीन पर रहती थी. ऐसा लगता था कि इस एक्‍शन के कारण बैटर के ‘स्‍टेप आउट’ करने की स्थिति में वे गेंद में बदलाव नहीं कर पाएंगे. इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइक गैटिंग ने एडम्‍स के इस विचित्र एक्‍शन को ‘फ्रॉग इन ए ब्‍लेंडर’ कहकर परिभाषित किया था. 1995 से 2004 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेले एडम्‍स ने 45 टेस्‍ट में 134 और 24 वनडे में 29 विकेट हासिल किए. आईपीएल 2016 में गुजरात लायंस के लिए खेले कर्नाटक के शिविल कौशिक का बॉलिंग एक्‍शन भी एडम्‍स से मिलता-जुलता था. शिविल भी गेंद फेंकते वक्‍त गर्दन को झटका देते थे.

टेस्‍ट में 22 फिफ्टी पर एक भी सेंचुरी नहीं, पीछे छूटा चेतन चौहान का रिकॉर्ड

Bowler with weird action, Lasith Malinga, Jasprit Bumrah, Sohail Tanvir, Debashish Mohanty, Paul Adams, Jeff Thomson, अजीब एक्‍शन वाले बॉलर , लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह, सोहेल तनवीर, पॉल एडम्‍स, देबाशीष मोहंती, जैफ थॉमसन

देबाशीष मोहंती : भरपूर स्विंग हासिल करने वाले भारत के देबाशीष मोहंती (Debashish Mohanty) के बॉलिंग एक्‍शन भी दूसरे बॉलरों से अलग था. गेंद फेंकते हुए उनके दोनों हाथ अजीब सी पोजीशन में होते थे. उनके बॉलिंग एक्‍शन को 1999 के वर्ल्‍डकप के ग्राफिक लोगो के लिए भी सिलेक्‍ट किया गया था. मोहंती के एक्‍शन का जिक्र करते हुए सचिन तेंदुलकर ने एक टीवी शो में बताया था कि कनाडा में पाकिस्‍तान के खिलाफ सहारा कप वनडे सीरीज में मोहंती ने सईद अनवर सहित कई पाकिस्‍तानी बैटरों को परेशान किया था. सचिन ने बताया, ‘पांच मैचों की इस सीरीज के पहले 4 मैचों में ‘देबू’ ने अनवर को आउट किया था. चार मैचों के बाद एक फंक्‍शन था. इस मौके पर सईद अनवर ने मुझसे पूछा-यार. ये देबाशीष क्‍या बंदा है? भागकर आता है, क्‍या बॉल डालता है. जो मैं छोड़ता हूं, वह बॉल अंदर आती है और जो खेलता हूं, वह बाहर निकलती है. मैं क्‍या करूं, पता नहीं चल रहा है. यह तो ठीक है वह बॉलिंग एक्‍शन में ही मानो पूछता है कि पता है…क्‍या बॉल डालने वाला हूं तो मैं (अनवर) कहता हूं कि वाकई मुझे नहीं पता. उसके एक्‍शन में ही क्‍वश्‍चन था. ‘ सचिन ने बताया कि सीरीज के 5वें मैच में भी देबाशीष ने अनवर को आउट किया था.

भारत के 5 बैटर T20I में 50 से कम गेंदों पर जड़ चुके शतक, SKY ने 3 बार किया यह कमाल

जैफ थॉमसन : ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज तेज गेंदबाज जैफ थॉमसन (Jeff Thomson) को उनकी गेंदों की गति के साथअजीब एक्‍शन के कारण भी पहचान मिली थी. एक तरह से वे विश्‍व क्रिकेट के पहले स्लिंगिंग एक्‍शन वाले बॉलर थे. हालांकि इस एक्‍शन के कारण उनकी बॉडी पर काफी दबाव पड़ता था. वेस्‍टइंडीज के महान बैटर विव रिचर्ड्स ने एक इंटरव्‍यू में बताया था कि उन्‍होंने अपने इंटरनेशनल करियर में जितने भी बॉलर्स का सामना किया उनमें ‘थामो’ सबसे तेज थे. आक्रामक बयानबाजी के कारण भी चर्चा में रहने वाले थॉमसन ने 1972 से 1985 के बीच 51 टेस्‍ट में 200 और 50 वनडे में 55 विकेट लिए.

इन गेंदबाजों के अलावा नॉन रेगुलर बॉलर भारत के विराट कोहली और केदार जाधव का बॉलिंग एक्‍शन भी अजीबोगरीब की श्रेणी में रखा जा सकता है. विराट रांग फुटेड बॉलर हैं जबकि केदार जाधव हाथ को काफी साइड में रखते हुए गेंद फेंकते थे. इससे उनकी गेंदों को ज्‍यादा उछाल नहीं मिलता था. पिछले माह ही जाधव ने क्रिकेट से संन्‍यास लिया है.

Tags: Jasprit Bumrah, Lasith malinga



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article