अतीश त्रिवेदी/लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर जिले में जंगली हाथी किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. जिसके चलते किसान बेहद परेशान हैं, तो वहीं दूसरी ओर शारदा नदी में आई बाढ़ के कारण किसानों की फसलें पहले ही बर्बाद हो चुकी हैं. वहीं जंगलों में पानी भर जाने के कारण जंगली हाथियों का झुंड जंगलों से निकलकर रिहायशी इलाकों के समीप पहुंच गए हैं और किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. फसल बर्बाद होने के कारण किसान भुखमरी की कगार पर आ गए हैं.
निघासन तहसील क्षेत्र में लगातार जंगली हाथियों का झुंड किसानों की धान व गन्ने की फसलों को बर्बाद कर रहा है. भैरमपुरवा व बथुआ महादेवा गांव के समीप जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. तहसील क्षेत्र के घनश्यामपुरवा में धान के खेतों में हाथियों ने दस्तक दी. ढखेरवा खालसा में हाथियों के द्वारा धान की फसल को बर्बाद कर दिया है. जंगली हाथी ने खेतों में लगी धान की फसल को नष्ट कर दिया. हाथियों को खेत से भगाने के लिए किसान अपने खेतों में पटाखे फोड़ रहे हैं. परन्तु कुछ देर बाद फिर हाथियों का झुंड खेत में आकर किसानों की फसलों को बर्बाद कर दे रहा है.
जानकारी के अनुसार हर वर्ष बरसात के मौसम में दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों से हाथियों का झुंड निकलकर निघासन तहसील क्षेत्र में पहुंचकर किसानों की फसलों को बर्बाद कर देता है. हाथी गन्ने को अपना भोजन समझते हैं. इसलिए धान व गन्ने की फसलों को बर्बाद करते हैं. किसानों ने बताया कि वन विभाग द्वारा आश्वासन दिया जाता है परंतु कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. बरसात का मौसम समाप्त होने के बाद हाथियों का झुंड पुनः जंगलों में वापस चला जाता है.
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 14:22 IST