6.1 C
Munich
Monday, February 24, 2025

लखीमपुर के खेतों में दिखाई दिया बाघ, तो लोगों के छूटे पसीने, वीडियो हुआ वायरल

Must read


Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के रिहायशी इलाकों में बाघों की चहल कदमी देखी जा रही है. इस वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है और ग्रामीण अपने खेतों की ओर नहीं जा पा रहे हैं.

X

बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के रिहायशी इलाकों में बाघों की चहल कदमी लगातार देखी जा रही है. इस वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है और ग्रामीण अपने खेतों की ओर नहीं जा पा रहे हैं. दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों से निकाल कर आसपास के इलाकों में लगातार बाघ देखे जा रहे हैं. इस बीच भीरा क्षेत्र में गन्ने के खेत के समीप बैठा दिखाई दिया बाघ, जिसका स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है. फिलहाल, इस वीडियो के वायरल होने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

बाघों के हमले से कई किसान हो चुके हैं घायल

दुधवा टाइगर रिजर्व पर जंगलों से निकालकर खेतों में बाघों ने अपना ठिकाना बना लिया है. बाघ अब जंगलों में वापस नहीं जा पा रहे हैं, जिस कारण घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. अबतक बाघ के हमले से लखीमपुर जनपद में कई किसानों की मौत हो चुकी है, तो वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं. वहीं दूसरी ओर दुधवा टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों की सख्या में वृद्धि हो रही है.

बाघों ने रिहायशी इलाकों को बनाया अपना ठिकाना

वही देश-विदेश से सैलानी बाघों का दीदार करने के लिए दुधवा नेशनल पार्क व किशनपुर सेंचुरी रेंज में  आते हैं और जिप्सी पर सवार होकर जंगलों में वन्यजीवों का दीदार करते हैं. वहीं बाघों ने रिहायशी इलाकों में अपना ठिकाना बना लिया, जो कि वन विभाग के कर्मचारियों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है.

homeuttar-pradesh

लखीमपुर के खेतों में दिखाई दिया बाघ, तो लोगों के छूटे पसीने, वीडियो हुआ वायरल



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article