लखीमपुर/अतीश त्रिवेदी: बाढ़ का प्रकोप लोगों के घर, दुकान और जिंदगी में तबाही मचा देता है. कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है यूपी के लखीमपुर जिले में. शारदा नदी का तेज कटान ग्रामीणों में दहशत का माहौल ले आया है. लगातार नदी में समा रहे मकान लोगों को पलायन करने को मजबूर कर रहे हैं. आर्टिकल में लगे वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाढ़ की वजह से घर का हाल क्या हो गया है.
बाढ़ ने मचाई तबाही
यूपी के लखीमपुर जिले में एक बार फिर शारदा नदी का कटान तेज हो गया है, जिस कारण ग्रामीणों की धड़कनें बढ़ गई हैं निघासन तहसील क्षेत्र में तेजी से हो रहा कटान लोगों को डरा रहा है. मकान को नदी में लगातार समा रहे हैं. इससे पहले भी कई मकान नदी में समा चुके हैं. प्रशासन की ओर से कोई भी ठोस कदम उठाए नहीं जा रहे हैं. जिस कारण ग्रामीण अपना सामान लेकर पलायन करने को मजबूर हो गए हैं.
गिरते मकानों के वीडियो हो रहे वायरल
निघासन तहसील क्षेत्र के ग्रंट नंबर 12 गांव में लगातार जिस तरह कटान हो रहा है, अगर होता रहा हो गांव का अस्तित्व समाप्त हो सकता है. आज सुबह एक बार फिर शारदा नदी ने तबाही मचाई है. गांव निवासी बैजू का मकान नदी में समा गया. मौजूद ग्रामीणों ने वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: यूपी में यहां घूम रहा है खूंखार बाघ, वन विभाग की टीम को दे रहा है चकमा, एक किसान की ले चुका है जान
लोग बिना छत के रहने के लिए मजबूर
मकान कटने के बाद अब लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं. हजारों एकड़ फसलें पहले ही नदी में समा चुकी हैं. अब न रहने के लिए घर बचा है, ना खाने के लिए अनाज. ग्रामीण अब भुखमरी की कगार पर आ गए हैं. प्रशासन की ओर से अभी तक कटान रोकने को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इससे पहले गांव के ग्रामीण प्रदर्शन करने के लिए जिला मुख्यालय पर गए थे और कटान रोकने के लिए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था.
Tags: Lakhimpur Kheri, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 12:10 IST