8.6 C
Munich
Tuesday, October 29, 2024

लखीमपुर खीरी में लगातार बढ़ रहा तेंदुए का आतंक, शारदा वन रेंज में लगे दो दर्जन से अधिक कैमरे

Must read


लखीमपुर खीरी /अतीष त्रिवेदी: लखीमपुर जनपद के शारदा नगर वन क्षेत्र में तेंदुए का खौफ लगातार बना हुआ है, जबकि महेशपुर वन रेंज में एक बाघ पिछले एक महीने से लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है. वन विभाग की टीम अब तक इस बाघ को पकड़ने में सफल नहीं हो पाई है. शारदा नगर वन क्षेत्र के गंगा बेहड़ गांव के समीप एक 8 वर्षीय किशोर पर तेंदुए ने हमला किया था, जिसकी मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से वन विभाग सक्रिय हो गया है और तेंदुए को पकड़ने के लिए गन्ने के खेत के पास पिंजरा लगाया गया है. इसके अलावा, ड्रोन कैमरों के जरिए तेंदुए की लोकेशन ट्रेस करने के प्रयास जारी हैं.

खीरी में बढ़ रहा जंगली जानवरों का आतंक
बरसात के मौसम में जंगलों में पानी भर जाने के कारण वन्य जीव रिहायशी इलाकों की ओर निकल आते हैं, जिससे इन इलाकों में तेंदुए, बाघ और अन्य जंगली जानवरों का आतंक फैल रहा है. खीरी जिले में इन जंगली जानवरों के लगातार बढ़ते आतंक के कारण ग्रामीण अपने खेतों में जाने से डर रहे हैं और बच्चों को स्कूल भेजने में भी भय बना हुआ है.

तेंदुए को पकड़ने के लिए लगे CCTV
वन विभाग ने शारदा नगर वन रेंज में लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों के समीप कैमरे लगाए हैं ताकि तेंदुए को पकड़ा जा सके. इसके साथ ही, वन विभाग ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए लगातार जागरूक कर रहा है और जंगली जानवरों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.

फ्री में मिली शिक्षा तो दिखा दिया हुनर, अटल बिहारी से भी सम्मान पा चुके हैं भूपेंद्र, पढ़ें सफलता की कहानी

छोड़ो गेहूं-धान, ये पौधा लगाकर बदलें कमाई का पैटर्न, लाखों आएंगे घर! फर्रुखाबाद के किसान से जानें तरीका

Tags: Lakhimpur Kheri News, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article