7.9 C
Munich
Friday, September 13, 2024

बाढ़ के आगे भी नहीं मानी हार… बारातियों संग 5 किमी पैदल चलकर पहुंचा दूल्हा

Must read


हाइलाइट्स

शारदा और घाघरा नदी के रौद्र रूप के चलते एक दूल्हा अपने बारात के साथ बाढ़ के पानी में फंस गयालेकिन दूल्हे ने हिम्मत नहीं हारी और बाढ़ के पानी से गुजर कर 5 किलोमीटर का सफर तय किया

लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी में शारदा और घाघरा नदी के रौद्र रूप के चलते एक दूल्हा अपने बारात के साथ बाढ़ के पानी में फंस गया. लेकिन दूल्हे ने हिम्मत नहीं हारी और बाढ़ के पानी से गुजर कर 5 किलोमीटर का सफर तय कर अपनी दुल्हन को लेने उसके घर पहुंच गया. बाढ़ के बीच बारात लेकर पैदल जा रहे दूल्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मामला लखीमपुर खीरी के पलिया तहसील के थाना मझगईं क्षेत्र के दौलतपुर का है, जहां सुनील सिंह चौहान नाम के युवक की शादी धौरहरा के सूरजपुर के राधेश्याम की लड़की सुमित्रा देवी के साथ तय हुई थी. बारात का दिन 9 जुलाई का तय किया गया था. आज सुबह जब दूल्हा गाजे बाजे के साथ बारात लेकर अपने घर से निकला तो बहम्मनपुर के पास सड़क के ऊपर से बाढ़ का पानी तेजी से बह रहा था. जब दूल्हा और बारातियों ने बहते हुए पानी को देखा तो एक बार उनकी भी हिम्मत जवाब दे गई.बारातियों ने बारात को वापस घर ले जाने की सलाह दी, लेकिन दूल्हे सुनील सिंह चौहान ने हिम्मत नहीं हारी.

दूल्हा बने सुनील ने कहा कि चाहे कुछ भी करना पड़े शादी आज ही होगी और बारात भी जाएगी. दूल्हे की हिम्मत देखकर बरतिया में भी जोश आ गया. जिसके बाद सभी जरूरी सामान बारातियों ने अपने कंधे पर उठा लिया और चल पड़े. सभी ने हिम्मत दिखाते हुए बाढ़ के पानी से गुजर कर लगभग 5 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय कर डाला. बारात में शामिल लोगों कहना है कि जिंदगी भर यह बारात नहीं भूलेंगे. दूल्हे के हौसले के चलते बारात दुल्हन के घर पहुंच गई जिससे दुल्हन पक्ष के लोगों के चेहरों पर खुशियां छा गई.

FIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 15:02 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article