Lakhimpur Kheri: अब यूपी के लखीमपुर जिले के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. इसको लेकर सीएमएस डॉ. आर.के. कोली ने स्टाफ नर्सों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. अब जिला अस्पताल के वार्डों में ही ईसीजी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. बता दें कि पहले यह सुविधा वार्डों में नहीं थी, जिसके कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.
जिला चिकित्सालय मोतीपुर ओयल में वार्डों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने और मरीजों को अच्छी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सीएमएस कार्यालय में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई. इसमें सीएमएस डॉ. आर.के. कोली ने सभी स्टाफ नर्सों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
लापरवाही की तो भुगतने होंगे परिणाम
इस दौरान उन्होंने चिकित्सा उपकरणों की अनदेखी करने वाले कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी कि अगर भविष्य में चिकित्सा उपकरणों की अनदेखी की गई, तो उसकी भरपाई संबंधित कर्मचारी को ही करनी होगी. साथ ही, उन्होंने वार्डों से किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी.
मिल रही थी शिकायतें
सीएमएस डॉ. आर.के. कोली ने लोकल 18 को बताया कि आईजीआरएस और अन्य माध्यमों से कई बार मरीजों के साथ स्टाफ द्वारा गलत व्यवहार करने और समस्त चिकित्सकीय सेवाएं न देने की शिकायतें मिली हैं. साथ ही, स्टाफ नर्सों द्वारा मनमाने तरीके से छुट्टियां लेने की भी शिकायतें की गई थीं. इसे गंभीरता से लेते हुए, उन्होंने शासन की मंशा के अनुरूप सभी को कार्य करने के निर्देश दिए हैं.
बैठक में उन्होंने सभी को नियमपूर्वक छुट्टियां लेने, मरीजों का फीडबैक फॉर्म भरने, मरीजों से सही व्यवहार करने, और सरकारी चिकित्सा उपकरणों का सही तरीके से इस्तेमाल करने और उनका उचित रखरखाव करने के निर्देश भी दिए. इसके साथ ही, सभी वार्डों में ईसीजी की सुविधा भी शुरू कर दी गई है.
स्टाफ को दी ट्रेनिंग
सभी वार्डों में ईसीजी मशीनें उपलब्ध करा दी गई हैं और इससे पहले ही समस्त पैरामेडिकल स्टाफ को इसका प्रशिक्षण दिया जा चुका है. इस सुविधा के शुरू हो जाने से अब किसी भी मरीज को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब पहले से बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.
Tags: Lakhimpur Kheri, Local18, News18 uttar pradesh
FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 12:25 IST