-0.5 C
Munich
Thursday, December 26, 2024

दुधवा के लिए जल्द शुरू होगी विमान सेवा, लखनऊ से उ़डेगी फ्लाइट

Must read


लखीमपुर खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व में आने वाले सैलानियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है. अब आप विमान के जरिए दुधवा पहुंच सकेंगे. यहां 25 नवंबर से विमान सेवाएं शुरू होने जा रही हैं. लखनऊ से दुधवा के बीच आठ सीटर विमान उड़ान भरेगा. इसके लिए एक दिसंबर से टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी. 25 नवंबर को लखीमपुर महोत्सव के साथ ही हवाई सेवाओं का उद्घाटन किया जाएगा. पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह इस सेवा का शुभारंभ करेंगे.

पहले लगता था बहुत समय
बता दें कि लखनऊ से दुधवा सड़क मार्ग के जरिए पहुंचने में पर्यटकों को लगभग 5 घंटे का समय लगता था. विमान सेवा शुरू होने के बाद यह यात्रा घटकर मात्र एक घंटे की रह जाएगी. इस यात्रा के लिए पर्यटकों को प्रति व्यक्ति 5,000 रुपए किराए का भुगतान करना होगा. इसके साथ ही राज्य में ईको-टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा. 25 नवंबर से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से राजकीय हवाई पट्टी पलिया तक हवाई सेवा का शुभारंभ प्रस्तावित है.

दूर-दूर से आते हैं सैलानी
उत्तर प्रदेश का प्रमुख टाइगर रिजर्व, दुधवा टाइगर रिजर्व, 884 वर्ग किमी में फैले कोर ज़ोन के साथ स्थापित है. इसकी ख्याति न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी है. दुधवा नेशनल पार्क में देश-विदेश से सैलानी पहुंचते हैं. यहां बाघ, तेंदुए, हाथी, भालू, और 450 से अधिक प्रकार के पक्षी पाए जाते हैं. एसडीएम पलिया, कार्तिकेय सिंह ने जानकारी दी कि लखीमपुर महोत्सव के लिए तहसील प्रशासन की तरफ से तेजी से तैयारियां की जा रही हैं.

यहीं से होगी शुरुआत
महोत्सव की शुरुआत दुधवा से होगी. बताया जा रहा है कि इसी दिन हवाई पट्टी का भी औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा. लखनऊ से पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह यहां विमान से पहुंचेंगे और दुधवा के लिए रवाना होंगे. दुधवा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.

दुधवा की खासियत
दुधवा एक ओर मोहाना नदी और दूसरी ओर शारदा नदी जैसी विशालकाय नदियों से घिरा हुआ है. यह उत्तर प्रदेश का एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान है, जहां प्रथम गैंडा पुनर्वास केंद्र अपनी सफलता के शिखर पर पहुंचने के बाद द्वितीय गैंडा पुनर्वास केंद्र की भी शुरुआत की जा चुकी है. हर साल सैलानियों के लिए एक खास समय पर इसे खोला जाता है. आजकल पार्क विजिट किया जा सकता है.

Tags: Dudhwa Tiger Reserve, Lakhimpur Kheri, Local18, News18 uttar pradesh



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article