11.7 C
Munich
Thursday, October 24, 2024

काइल वरेन ने बांग्लादेश में रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका के WTC में छलांग लगाने का किया इंतजाम ने बांग्लादेश में रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका के WTC में छलांग लगाने का किया इंतजाम

Must read


नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मजबूत पकड़ बना ली है. ढाका में खेले जा रहे इस मैच में मेहमान टीम ने पहली पारी में 202 रन की बढ़त ले ली है. दक्षिण अफ्रीका को इस मजबूत स्थिति में पहुंचाने में काइल वरेन का अहम रोल रहा. उन्होंने मैच में 134 रन बनााए. काइल वरेन बांग्लादेश के खिलाफ उसके घर में शतक लगाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर हैं. यह ओवरऑल उनका दूसरा टेस्ट शतक है.

27 साल के काइल वरेन बांग्लादेश के खिलाफ जब बैटिंग करने उतरे तब दक्षिण अफ्रीका 99 रन पर 5 विकेट गंवा चुका था. काइल वरेन ने इस स्थिति से अपनी टीम को 308 रन के पार पहुंचाया. वे आउट होने वाले आखिरी अफ्रीकी बैटर रहे. बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में 106 रन बनाए हैं. इस तरह दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 202 रन की बढ़त मिली.

जीत से बदलेगी डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल की सूरत
दक्षिण अफ्रीका ने इसके बाद बांग्लादेश को दूसरी पारी में भी जल्दी-जल्दी झटके दिए. उसने मेजबान टीम के 3 विकेट महज 101 रन के भीतर झटक लिए हैं. अफ्रीकी टीम के दबदबे को देखते हुए लगता है कि वह यह मैच जीत लेगा. अगर ऐसा होता है तो उसे इसका फायदा डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में होगा. सीरीज जीतने पर तो उसे 12 अंक मिल सकते हैं, जो डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल की सूरत बदल देगा.

एशिया में टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे अफ्रीकी कीपर-बैटर
काइल वरेन एशिया में टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बैटर हैं. उनसे पहले एबी डिविलियर्स और क्विंटन डिकॉक ही कारनामा कर सके हैं. एबी ने पाकिस्तान के खिलाफ 2013 में दुबई में 164रन की पारी खेली थी. क्विंटन डिकॉक 2019 में भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट में 111 रन की पारी खेल चुके हैं.

FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 16:01 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article