Last Updated:
Kusum Sarovar Story In Hindi: यूपी का एक सरोवर सालों से लोगों की मनपसंद जगह बना हुआ है. कभी इस सरोवर पर श्री कृष्ण राधा रानी के लिए फूल तोड़ा करते थे.
भव्य एवं कलात्मक स्वरूप प्रदान किया तथा सरोवर के किनारे एक ऊँचे चबूतरे.
Kusum Sarovar Story In Hindi: देवकी नंदन भगवान कृष्ण ने ब्रज में हर दिन लीलाएं की. यहां आज भी भगवान की उन लीलाओं का बखान सुनने को मिलता है. ठाकुर जी ने गोवर्धन में अपनी लीलाओं को किया. परिक्रमा मार्ग में बने इस सरोवर से राधा कृष्ण का खास नाता रहा है. आइए जानते हैं इस कुंड की क्या मान्यता है.
मथुरा ही नहीं बल्कि समुचा बृज मंडल भी कृष्णमय है. यहां का पत्ता पत्ता राधा और जर्रा जर्रा कृष्ण का गुणगान करता है. ठाकुर की इस नगरी में हर दिन आपको उनके किस्से सुनने और देखने को मिल जायेंगे. वहीं, मथुरा से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित है गोवर्धन धाम. यहां देवकीनंदन ने अपनी बाल्यावस्था में गोवर्धन पर्वत लीला को किया.
क्यों खास है कुसुम सरोवर?
भगवान कृष्ण यहां गोवर्धन गिरधारी नाम से विख्यात हुए. वासुदेव पुत्र ने गिरिराज पर्वत को अपनी अंगुली पर उठाकर ब्रजवासियों को इंद्र के प्रकोप से बचाया. 21 किलोमीटर की इस परिक्रमा में कई पौराणिक स्थल हैं. इन्हीं स्थलों में से एक स्थल है कुसुम सरोवर. इस सरोवर की अपनी ही एक अलग मान्यता है. बताया गया है कि इस सरोवर की एक मान्यता राधा कृष्ण की लीला से जुड़ी है.
राधा रानी के लिए फूल तोड़ते थे कृष्ण
कुसुम वन सरोवर के नामकरण के संबंध में ऐसी परंपरा है कि भगवान श्री कृष्ण यहां से राधाजी के श्रृंगार के लिये पुष्प (कुसुम) एकत्र कर मालायें गंधा करते थे. इसे राधा की सखी कुसुमा से भी संबंधित बताया जाता है. भव्य एवं कलात्मक स्वरूप प्रदान किया तथा सरोवर के किनारे एक ऊंचे चबूतरे पर अपने पिता राजा सूरजमल की याद में भव्य छतरी का निर्माण कराया. इस तालाब का आकार 450 फीट वर्गाकार है. इसमें चारों ओर सोपान निर्मित किये गये हैं. इसके तट पर स्थित छतरियों का संयोजन. रात्रि के समय प्रकाश होने पर तालाब के साथ अनुपम छटा बिखेरता है.
इसे भी पढ़ें – नाराज पितरों को करना है शांत, तो इस मंदिर में करें पूजा, चार धाम के बराबर मिलता है फल!
हर दिन आते हैं श्रद्धालु
गोवर्धन स्थित परिक्रमा मार्ग में मौजूद कुसुम सरोवर का दीदार करने के लिए हजारों की संख्या में भक्त आते हैं. रात के समय इस सरोवर पर लगी रंग बिरंगी लाइट लोगों के मन को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. कुसुम सरोवर में भगवान शंकर का एक छोटा-सा मंदिर बना हुआ है. कुसुम सरोवर के प्रांगण में बने मंदिर में शिव लिंग की आराधना भक्त करते दिखाई देते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.