8 C
Munich
Sunday, September 29, 2024

नाम-लादेन, आइकन-मुख्तार अंसारी… कौन है सपा नेता औरंगजेब खान?

Must read


कुशीनगरः उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में नकली नोट मामले में गिरफ्तार समाजवादी पार्टी का नेता औरंगजेब खान को लेकर नई जानकारी सामने आई है. औरंगजेब ने अपना उपनाम लादेन रखा था. औरंगजेब खुद को बिहार के चर्चित माफिया शरीफ देवान को अपना रिश्तेदार बताता है. औरंगजेब ओसामा बिन लादेन और मुख्तार अंसारी को अपना आइकन मानता है. इसीलिए उसने अपना उपनाम लादेन रखा है और यही सुनना पसंद करता है.

औरंगजेब लादेन की तरह दाढ़ी और अपना हुलिया बनाकर रखा था. 2023 में औरंगजेब ने कांग्रेस छोड़ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली थी. औरंगजेब खान कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव रह चुका है. इसी औरंगजेब खान के साथ फोटो वायरल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पूछताछ की नोटिस पुलिस ने दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मीर औरंगजेब का नेपाल दौरे का भी कनेक्शन सामने आया है. कुशीनगर पुलिस नेपाल में औरंगजेब के मूवमेंट और उसके करीबियों को ट्रैक कर चुकी है. कुशीनगर पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है. बता दें कि हाल ही में कुशीनगर में जाली नोट के कारोबार के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ था. इस अंतरराष्ट्रीय गिरोह के तार दूसरे देशों से भी जुड़े थे. जाली नोटों के तस्करी मामले का मास्टरमाइंड समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव रफी खान था.

FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 10:14 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article