Last Updated:
Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से प्रेरित होकर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के 17 परिवारों ने अपनी नवजात बेटियों का नाम ‘सिंदूर’ रखा है. परिवारों का कहना है कि ‘सिंदू…और पढ़ें
Kushinagar News: कुशीनगर में 17 परिवारों ने बेटियों का नाम सिंदूर रखा
हाइलाइट्स
- कुशीनगर के 17 परिवारों ने बेटियों का नाम ‘सिंदूर’ रखा.
- ‘सिंदूर’ शब्द अब भावना और प्रेरणा का प्रतीक है.
- ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित होकर नामकरण किया गया.
कुशीनगर. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लोगों के दिलों को इस कदर छू गया है कि लोग अपनी बेटियों कके नाम भी रखने लगे हैं. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में 17 नवजात परिवारों ने अपनी नवजात बेटियों के नाम ‘सिंदूर’ रखा है. परिवारों का कहना है कि ‘सिंदूर’ सिर्फ एक शब्द नहीं बल्कि एक भावना है.
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता से प्रेरित होकर और देशभक्ति की भावना के साथ, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में 17 नवजात लड़कियों का नाम उनके परिजन ने ‘सिंदूर’ रखा है. कुशीनगर निवासी अर्चना शाही ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब ‘सिंदूर’ सिर्फ एक शब्द नहीं बल्कि एक भावना है, जिसके चलते उन्होंने और उनके परिवार के सदस्यों ने अपनी बेटी का नाम ‘सिंदूर’ रखने का फैसला किया।
ऑपरेशन सिंदूर पर हमें गर्व
बेटी को जन्म देने वाली अर्चना शाही ने कहा, ‘पहलगाम हमले में कई महिलाओं ने अपने पति खो दिए. उसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. हम सभी को इस पर गर्व है. अब ‘सिंदूर’ एक शब्द नहीं बल्कि एक भावना है. इसीलिए हमने अपनी बेटी का नाम ‘सिंदूर’ रखने का फैसला किया.’’
ऑपरेशन सिंदूर के तहत लिया गया बदला
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में लोकप्रिय पर्यटन शहर पहलगाम के पास बैंसरन में मंगलवार 22 अप्रैल की दोपहर को आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में 26 लोग मारे गए. इनमें ज्यादातर पर्यटक थे. पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में सात मई को तड़के ऑपरेशन सिंदूर शुरू कर नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया था. पाकिस्तानी हमलों का जवाब देने के लिए उसके बाद की सभी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई.
ऑपरेशन सिंदूर ने किया प्रभावित
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके शाही ने सोमवार को बताया, ”कुशीनगर मेडिकल कॉलेज में दो दिनों के अंतराल में जन्मी 17 नवजात लड़कियों का नाम उनके परिजन ने ‘सिंदूर’ रखा है.’ शाही ने बताया कि कुशीनगर जिले के पडरौना क्षेत्र के मदन गुप्ता की बहू काजल गुप्ता ने बेटी को जन्म दिया और उसका नाम ‘सिंदूर’ रखा है. मदन गुप्ता ने बताया कि जब से सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और पहलगाम में मारे गए लोगों की मौत का बदला लिया, तब से उनकी बहू की इच्छा नवजात बच्ची का नाम ‘सिंदूर’ रखने की थी.
यह शब्द हमारे लिए प्रेरणा है
मदन गुप्ता ने बताया, ‘हमने नवजात बच्ची का नाम ‘सिंदूर’ रखा, ताकि हम न सिर्फ सेना के इस ऑपरेशन को याद रखें, बल्कि इस दिन को उत्साह के साथ मनाएं.’ कुशीनगर जिले के भेड़िहारी गांव की निवासी अर्चना शाही के पति अजीत शाही ने बताया, ‘अर्चना और मैंने बेटी के जन्म से पहले ही उसका नाम ‘सिंदूर’ सोच लिया था. यह शब्द हमारे लिए प्रेरणा है.’
यह नाम बेटी को देगा हौसला
कुशीनगर जिले के भठही बाबू गांव के व्यासमुनि की पत्नी ने भी बेटी को जन्म दिया है. उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी में साहस भरने के लिए उसका नाम ‘सिंदूर’ रखेंगी. उनके अनुसार, जब बेटी बड़ी होगी तो वह इस शब्द का सही मतलब समझेगी और खुद को भारत माता के लिए कर्तव्य परायण नागरिक के रूप में पेश करेगी. मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने यह भी बताया कि कुशीनगर जिले के पडरौना क्षेत्र की प्रियंका देवी ने भी बेटी को जन्म दिया है. उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के प्रति इस दंपत्ति के मन में बहुत सम्मान है और उन्होंने कहा है कि इसीलिए वे अपनी बेटी का नाम ‘सिंदूर’ रखेंगे.’


Principal Correspondent, Lucknow
Principal Correspondent, Lucknow