नई दिल्ली. आईपीएल 2024 में केकेआर के मेंटोर रहे गौतम गंभीर अब भारतीय टीम के हेड कोच हैं. गंभीर के कोच बनते ही भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में आमूलचूल बदलाव हुए. अब आईपीएल की बारी है. खबर है कि टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के कोच बनने जा रहे हैं. जबकि राजस्थान रॉयल्स के टीम डायरेक्टर केकेआर का रुख कर सकते हैं. श्रीलंका का यह दिग्गज कोलकाता नाइटराइडर्स के मेंटोर बन सकते हैं, जो एक साल पहले गंभीर थे.
अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स और कुमार संगकारा ने आपस में कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने का निर्णय लिया है. संगकारा 2021 से इस टीम में डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की पोस्ट संभाल रहे हैं. इन सालों में राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के फाइनल में तो पहुंचा, लेकिन खिताब नहीं जीत पाया. श्रीलंका के दिग्गज अब दूसरी टीम से जुड़ सकते हैं. इस रेस में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) सबसे आगे है.
गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद केकेआर के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और फील्डिंग कोच रेयान टेन डोशेट भी रोहित ब्रिगेड से जुड़ चुके हैं. इससे केकेआर में तीन बड़े पोस्ट खाली हो गए हैं. हालांकि, टीम के हेड कोच चंद्रकांत पंडित अपनी पोस्ट पर बने हुए हैं. माना जा रहा है कि चंद्रकांत पंडित तो अपनी भूमिका निभाते रहेंगे, लेकिन गौतम गंभीर की जिम्मेदारी कुमार संगकारा को सौंपी जा सकती है.
कुमार संगकारा राजस्थान रॉयल्स से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की कोचिंग स्टाफ में रह चुके हैं. संगकारा कोच बनने से पहले हैदराबाद की फ्रेंचाइजी के लिए खेल भी चुके हैं.
Tags: IPL, Kolkata Knight Riders, Kumar Sangakkara, Rajasthan Royals
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 12:19 IST