नई दिल्ली. भारतीय टीम (Indian Team) टी20 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन कर रही है. अब तक उन्होंने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है और सेमीफाइनल में पहुंचने के बेहद करीब है. रोहित शर्मा की कप्तानी में एक बार फिर टीम इंडिया फाइनल में जगह बना सकती है. टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली में से कौन बेहतर कप्तान है? इसपर कुलदीप यादव ने मजेदार जवाब दिया है.
कुलदीप यादव ने इंटरव्यू में कहा,” रोहित शर्मा और विराट कोहली अच्छे कप्तान है. मैंने उनके अंडर में इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है. पहले मैंने विराट भाई की कप्तानी में खेला है. फिर रोहित शर्मा की कप्तानी में खेला है. वो जय वीरू हैं. मैं किसी एक को पिक नहीं कर सकता हूं.” सपोर्टिव विकेटकीपर के बारे में बात करते हुए कुलदीप ने कहा,” माही भाई.. उनके बाद ऋषभ पंत.”
बता दें कि रोहित शर्मा ने भारतीय कप्तान के तौर पर 120 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 90 जीत और 26 हार दर्ज की हैं. अब तक एक कप्तान के रूप मे रोहित टीम के लिए 2 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं लेकिन किसी में भी जीत नहीं दिला सके हैं. वहीं, मौजूदा टी20 विश्व कप 2024 में वे कप्तानी कर रहे हैं. वहीं, विराट की बात करें तो उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 सहित 213 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है. पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने करियर में 135 जीत दर्ज की है.
FIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 16:16 IST