22.3 C
Munich
Saturday, July 6, 2024

IPL 2024 Highlights: KKR चैंपियन, सबसे छोटा फाइनल, बड़ी जीत, ज्यादा शतक-छक्के, बड़े स्कोर… दर्जनों रिकॉर्ड टूटे

Must read


नई दिल्ली. कोलकाता नाइटराइडर्स आईपीएल की नई चैंपियन बन गई है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में उतरी इस टीम ने विजेता बनने के अपने सफर में दर्जनों रिकॉर्ड बनाए. वह ना सिर्फ सबसे कम मैच (3) हारकर चैंपियन बनने वाली टीम बनी. बल्कि तूफानी बैटिंग से डराने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल इतिहास में फाइनल के सबसे छोटे स्कोर पर समेट दिया.

केकेआर का यह तीसरा खिताब है. उसने पहली बार 2012 में आईपीएल जीता था. दो साल बाद 2014 में फिर चैंपियन बनी. इसके 10 साल बाद कोलकाता नाइटराइडर्स ने फिर खिताब जीत लिया. केकेआर, चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बाद आईपीएल की सबसे कामयाब टीम है. चेन्नई और मुंबई ने पांच-पांच खिताब जीते हैं. केकेआर की खिताबी जीत और गौतम गंभीर का रिश्ता भी दिलचस्प है. केकेआर ने पहले दो खिताब गंभीर की कप्तानी में जीते हैं. उसने जब तीसर खिताब जीता तक गौतम गंभीर टीम के मेंटोर हैं.

कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंद डाला. केकेआर ने हैदराबाद की टीम पहले 18.3 ओवर में 113 रन पर ढेर किया. फिर महज 10.3 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. सनराइजर्स का एक भी बैटर 25 की रनसंख्या भी नहीं छू सका. कप्तान पैट कमिंस 24 रन के साथ टीम के टॉप स्कोरर रहे.

कोलकाता और हैदराबाद का फाइनल मुकाबला सिर्फ 29 ओवर में खत्म हो गया. यह आईपीएल के 17 साल के इतिहास में सबसे छोटा फाइनल या प्लेऑफ मैच का रिकॉर्ड है. केकेआर ने 57 गेंद बाकी रहते  ही मैच जीत लिया. यह आईपीएल फाइनल में जीत का सबसे बड़ा अंतर (गेंद बाकी रहने का) है.

आईपीएल 2024 में कुल 14 शतक लगे. यह आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक शतक का रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड 12 शतकों का था.

इसी तरह आईपीएल 2024 में 41 बार 200 या इससे बड़े स्कोर बने. यह एक सीजन में सबसे अधिक 200+ स्कोर का रिकॉर्ड है. इसी सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 287 रन बनाए. यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है.

आईपीएल के इसी सीजन में सबसे अधिक छक्के (1260) का रिकॉर्ड भी बना. अगर पूरे टूर्नामेंट की बात करें तो सीजन में कुल 25971 रन बने. इसमें स्ट्राइक रेट 9.56 रहा. यह आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट का भी रिकॉर्ड है.

Tags: IPL 2024, Kolkata Knight Riders, Shreyas iyer



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article