Last Updated:
केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 और वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है.राहुल ने बीसीसीआई से ब्रेक देने की मांग की है. उम्मीद जताई जा रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ राहुल घरेलू सीरीज में नहीं खेलेंगे और वह अगले महीने…और पढ़ें
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच लिमटेड ओवर की सीरीज 22 फरवरी से खेली जाएगी. दोनों टीमें 5 टी20 और 3 वनडे मैचों में आमने सामने होंगी. सीरीज का आयोजन भारत में हो रहा है. इस सीरीज में अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल का आराम दिया जा सकता है.राहुल ने बीसीसीआई से ब्रेक की गुजारिश की है. इसकी पूरीं संभावना है कि राहुल को इस सीरीज में आराम दिया जाएगा. राहुल की हालांकि 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा जबकि बाकी मैच मेजबान देश पाकिस्तान में होंगे.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बृहस्पतिवार को पीटीआई को बताया, ‘उन्होंने (केएल राहुल) ने इंग्लैंड श्रृंखला से ब्रेक मांगा है, लेकिन वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.’ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया लेकिन राहुल उन कुछ बल्लेबाजों में से थे जिन्होंने रन बनाए. वह 10 पारियों में 30.66 की औसत से 276 रन बनाकर भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.
युजवेंद्र चहल की कितनी है नेटवर्थ? टीम इंडिया से इंग्नोर होने के बाद कहां कहां से कर रहे कमाई, गुरुग्राम में 25 करोड़ का है आलीशान घर
ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम पर लगाए गंभीर आरोप, भारतीय क्रिकेटर ने रोहित शर्मा को भी लपेटा
सीमित ओवरों की टीम में राहुल को जगह बनाने के लिए ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज की चुनौती का सामना करना होगा. राहुल को ऑस्ट्रेलिया में ओपनिंग का मौका मिला था.उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत की थी. ओपनिंग में राहुल ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था.
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच कोलकाता में खेला जाएगा जबकि दूसरा 25 जनवरी को चेन्नई में होगा वहीं तीसरा 28 जनवरी को राजकोट, चौथा 31 जनवरी को पुणे वहीं पांचवां और आखिरी टी20 मैच 2 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा. इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. हालांकि अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है.