0.6 C
Munich
Sunday, November 17, 2024

केएल राहुल को लगी चोट, सरफराज पहले ही… भारत को ऑस्ट्रेलिया में लग रहे झटके पर झटके

Must read


नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची भारतीय टीम को लगातार झटके लग रहे हैं. केएल राहुल को शुक्रवार को इंट्रा स्क्वॉड मैच में कोहनी में चोट लग गई. चोट इतनी गहरी थी कि उन्हें तुरंत ना सिर्फ डॉक्टर से मदद लेनी पड़, बल्कि मैदान छोड़कर बाहर भी जाना पड़ा. एक दिन पहले ही सरफराज खान को नेट्स में चोट लग गई थी और वे अपनी कोहनी पकड़े नजर आए थे. टीम मैनेजमेंट को सरफराज की चोट पर साफ कर दिया है कि गंभीर नहीं है. केएल राहुल के बारे में अपडेट आना बाकी है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में टेस्ट मैच खेला जाना है. कप्तान रोहित शर्मा के सीरीज के इस पहले टेस्ट मैच में खेलने की उम्मीद कम है. उनकी जगह केएल राहुल को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. उन्हें अभिमन्यु ईश्वरन पर वरीयता दी जा सकती है. केएल राहुल का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड भी अच्छा है. लेकिन फिलहाल तो उनकी हालत खराब है. केएल राहुल इंट्रा स्क्वॉड से पहले अभ्यास मैच भी खेले थे, जिनमें उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले.

रिपोर्स के मुताबिक इंट्रा स्क्वॉड मैच में प्रसिद्ध कृष्णा की ऊपर उठती गेंद केएल राहुल के कोहनी से लगी. वे दर्द से छटपटा उठे. उन्होंने हालांकि, दोबारा बैटिंग की कोशिश की, लेकिन दर्द के कारण ऐसा नहीं कर सके. फीजियो की मदद भी उन्हें दोबारा बैटिंग के लिए तैयार नहीं कर सकी. नतीजा, केएल मैदान छोड़कर बाहर चले गए.

ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक पर्थ टेस्ट में खेलने वाली भारतीय टीम और इंडिया ए के बीच वाका स्टेडियम में इंट्रा स्क्वॉड मैच खेला गया. केएल राहुल ने चोट लगने से पहले कुछ अच्छे शॉट लगाए, जो उनकी अच्छी फॉर्म का संकेत दे रही थी. यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली इस मैच में ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 15-15 रन बनाकर आउट हो गए. शुभमन गिल ने 28 रन की पारी खेली. ब्रेक के समय टीम का स्कोर 28 ओवर में 5 विकेट पर 106 रन था. कुल मिलाकर प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, वाशिंगटन सुंदर और तनुष कोटियान की चौकड़ी ने कोहली एंड ब्रिगेड को खासा परेशान किया.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article