0.6 C
Munich
Monday, December 23, 2024

राहुल ने ‘कॉफी विद करन’ विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा- इसने मुझे बदल दिया

Must read


नई दिल्ली. भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पर ‘कॉफी विद करन’विवाद का गहर असर हुआ है. राहुल ने कहा कि इससे वह बहुत डर गए थे और इस घटना ने उन्हें काफी बदल दिया. केएल राहुल और टीम इंडिया के उनके साथी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को 5 साल पहले बॉलीवुड निर्देशक करण जौहर के ‘टॉक शो’ में महिलाओं के बारे में टिप्पणी करने के बाद देश भर में आक्रोश का सामना करना पड़ा था. इस शो में की गई टिप्पणी से सोशल मीडिया पर कोहराम मच गया. जिससे दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले निलंबित कर दिया गया.

केएल राहुल (KL Rahul) ने निखिल कामथ के साथ एक पॉडकास्ट में कहा,‘यह इंटरव्यू एक अलग दुनिया था. इसने मुझे बदल दिया. पूरी तरह से बदल दिया.’ इस पॉडकास्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन के अलावा गायक बादशाह भी शामिल थे. राहुल ने कहा, ‘मैं बचपन से ही बहुत शर्मीला और मृदुभाषी था. फिर भारत के लिए खेलते हुए मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया था. मुझे लोगों समूह के साथ कोई समस्या नहीं होती थी. अगर एक कमरे में 100 लोग होते तो मुझे हर कोई जानता क्योंकि मैं हर किसी से बात करता.’

पाकिस्तान के खिलाफ ड्राइविंग सीट पर बांग्लादेश, चौथे दिन छाए मुशफिकुर रहीम, रावलपिंडी टेस्ट रोमांचक मोड़ पर

बेटे के जन्म पर शाहीन अफरीदी का खास सेलिब्रेशन, मैदान पर हाथ से पालना बनाकर जताई खुशी, वीडियो हो रहा वायरल

‘यह सब मेरे साथ कभी नहीं हुआ था’
बकौल केएल राहुल, ‘अब मैं ऐसा नहीं करता क्योंकि उस इंटरव्यू ने मुझे बहुत डरा दिया. टीम से निलंबित होना, मुझे कभी स्कूल से भी निलंबित नहीं किया गया था. मुझे स्कूल में कभी सजा नहीं मिली थी. यह सब मेरे साथ कभी नहीं हुआ. मुझे नहीं पता था कि इससे कैसे निपटूं.’ राहुल ने स्कूल के दिनों के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें स्कूल में कभी भी सजा नहीं मिली थी. उन्होंने कहा, ‘मैंने स्कूल में छोटी छोटी शरारतें कीं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया जिससे मुझे स्कूल से निकाल दिया जाए या मेरे माता-पिता को आना पड़े. वो मेरी पहली शरारत थी और फिर आपको पता चलता है कि यह कितनी बुरी थी.’

2019 में राहुल और पंड्या ने सेक्सिस्ट कॉमेंट किया था
इस शो में 2019 में विवाद तब शुरू हुआ जब राहुल और पंड्या ने ऐसी टिप्पणियां कीं जिन्हें ‘सेक्सिस्ट’ करार दिया गया. इस एपिसोड में क्रिकेटरों ने अपने रिश्तों पर चर्चा की. उनकी इन टिप्पणियों की प्रशंसकों के अलावा महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर और हरभजन सिंह ने कड़ी आलोचना की थी. राहुल इस समय दलीप ट्रॉफी में खेलने की तैयारी कर रहे हैं. दलीप ट्रॉफी का आयोजन 5 सितंबर से होगा.

Tags: Hardik Pandya, Karan johar, KL Rahul



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article