- January 07, 2025, 16:07 IST
- entertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली. खुशी कपूर और जुनैद खान अपनी आने वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लवयापा से सिनेमाई डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का टाइटल ट्रैक लवयापा रिलीज किया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और हर जगह ट्रेंड कर रहा है. खुशी कपूर भी इस उत्साह को साझा कर रही हैं और उन्होंने अपने पिता बोनी कपूर और बहन जाह्नवी कपूर के साथ इस गाने पर एक मजेदार रील पोस्ट की है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और जमकर कमेंट्स भी किया जा रहा है.