नई दिल्ली. वनडे और टी20 की ‘एंट्री’ के साथ आज क्रिकेट मैचों में चौकों/छक्कों की मानो बारिश सी होती है. सीमित ओवरों के क्रिकेट ने टेस्ट के रोमांच को भी लौटाने का काम किया है. आजकल रेडबॉल क्रिकेट में भी अच्छी गति से रन बनते हैं और बेहद धीमी बैटिंग के दिन बीते जमाने की बात हो चुके हैं. तेज गति से बैटिंग का पॉजिटिव असर यह हुआ है कि टेस्ट मैचों के नतीजे निकल रहे हैं और इन मैचों को देखने स्टेडियम पर क्रिकेटप्रेमियों की भीड़ उमड़ रही है.
‘फटाफट’ क्रिकेट के इस दौर में कल्पना करना मुश्किल है कि किसी बॉलर को टेस्ट में कभी कोई छक्का नहीं लगे लेकिन ऐसा हो चुका है. टेस्ट क्रिकेट में कुछ बॉलर (मानक न्यूनतम 5000 बॉल) ऐसे हैं जिनकी गेंद पर कभी छक्का नहीं लगा. इन बॉलर्स में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के दो-दो क्रिकेटर शामिल हैं. इसमें से दो बॉलर तो उस दौर में टेस्ट खेले हैं जब वनडे क्रिकेट का आगमन हो चुका था.
सहवाग-गिली और हेड, तूफानी बैटिंग के लिए मशहूर, तीनों के नाम 0 का खास रिकॉर्ड
नजर डालते हैं उन बॉलर पर जिन्होंने टेस्ट में कभी छक्का नहीं ‘खाया’
मिलर ने 10 हजार से ज्यादा गेंद फेंकी पर कभी नहीं लगा 6
वर्ष 1946 से 1956 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेले ऑस्ट्रेलिया के कीथ मिलर (Keith Miller) की गिनती दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती थी. दाएं हाथ से इस बैटर और फास्ट बॉलर ने 55 टेस्ट खेले और रनों-विकेट का अंबार लगाया. रे लिंडवाल के साथ ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग की शुरुआत करने वाले मिलर ने 22.97 के औसत से 170 विकेट (सर्वश्रेष्ठ 7/60) लेने के अलावा 7 शतकों की मदद से 2958 रन (औसत 36.97) बनाए. इस दौरान 147 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. इंग्लैंड के खिलाफ 1956 के लॉर्ड्स टेस्ट में 152 रन देकर 10 विकेट लेने वाले मिलर ने टेस्ट करियर में 10 हजार 461 बॉल फेंकी लेकिन कोई भी बैटर उनकी बॉल पर छक्का नहीं लगा पाया.
नील हॉक की स्विंग बॉलर के तौर पर रही पहचान
टेस्ट में कभी छक्का नहीं ‘खाने’ वाले बॉलर्स की सूची में ऑस्ट्रेलिया के ही नील हॉक (Neil Hawke) भी हैं. दाएं हाथ के बैटर और मीडियम पेसर हॉक ने 1963 से 1968 के बीच ऑस्ट्रेलिया की ओर से 27 टेस्ट खेलकर 29.41 के औसत से 91 विकेट झटके. गेंद को स्विंग कराने में माहिर हॉक का पारी का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन 105 रन देकर 7 विकेट रहा और वे एक बार टेस्ट में 10 विकेट भी लेने में सफल रहे. हॉक ने टेस्ट में 6 हजार 974 बॉल फेंकी लेकिन उनकी गेंद पर कभी छक्का नहीं लगा.
Unique Records: एक ही मैच में 0 का पेयर बनाने और 10 विकेट लेने वाले क्रिकेटर
धीमी गति से बैटिंग करने वाले मुदस्सर थे बेहतरीन बॉलर
पाकिस्तान के लिए ओपनर की हैसियत से 1976 से 1989 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेले मुदस्सर नजर (Mudassar Nazar) विकेट पर जमकर धीमी बैटिंग के लिए जाने जाते थे लेकिन उनकी पहचान सिर्फ यही तक सीमित नहीं थी. मुदस्सर मध्यम गति के उपयोगी बॉलर भी थे और पार्टनरशिप तोड़ने में उनकी महारत थी. पाकिस्तान क्रिकेट में बतौर बॉलर उन्हें ‘मैन विद गोल्डन ऑर्म’ कहा जाता था. मुदस्सर ने 76 टेस्ट में 10 शतकों की मदद से 4114 रन बनाने के अलावा 66 विकेट (सर्वश्रेष्ठ 6/32) भी लिए. टेस्ट में उन्होंने 5 हजार 967 गेंद फेंकी लेकिन उनकी गेंद पर कभी 6 नहीं लगा. 122 वनडे में 2653 रन और 111 विकेट भी मुदस्सर ने हासिल किए.
पाकिस्तान के महमूद हुसैन ने 27 टेस्ट में लिए 68 विकेट
पाकिस्तान के महमूद हुसैन (Mahmood Hussain) ने 1952 से 1962 के बीच 27 टेस्ट खेलकर 68 विकेट लिए. दाएं हाथ के पेसर महमूद का पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 67 रन देकर 6 विकेट रहा. पारी में दो बार 5 या इससे अधिक विकेट लेने वाले इस बॉलर ने टेस्ट क्रिकेट में 5 हजार 910 बॉल फेंकी. महमूद की बॉल पर भी टेस्ट में कभी छक्का नहीं लगा.
लंबे कद के फास्ट बॉलर जो भारत के लिए खेले टेस्ट, कुछ ने खेली’ लंबी पारी’
इंग्लैंड के लिए 30 टेस्ट और 44 वनडे खेले डेरेक प्रिंगल
केन्या के नैरोबी शहर में जन्मे लेकिन इंग्लैंड की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेले डेरेक प्रिंगल (Derek Pringle) की पहचान बेहतरीन हरफनमौला के रूप में रही. 6 फीट 4 इंच के कद के कारण अलग ही नजर आने वाले प्रिंगल ने उस दौर में वनडे मैच खेले जब क्रिकेट में कलर ड्रेस आ चुकी थी. दाएं हाथ के बैटर और मध्यम गति के बॉलर डेरेक प्रिंगल के पिता डॉन भी क्रिकेटर थे और 1975 के वर्ल्डकप में ईस्ट अफ्रीका की ओर से 2 मैच खेल चुके हैं. डेरेक ने पिता की राह पर चलते हुए 1987 और 1992 के वर्ल्डकप में शिरकत की.1982 से 1993 तक के अपने इंटरनेशनल करियर में डेरेक ने 30 टेस्ट और 44 वनडे खेले. टेस्ट में एक शतक की मदद से 695 रन बनाने वाले इस बैटर ने इस फॉर्मेट में 70 विकेट (सर्वश्रेष्ठ 5/95) भी हासिल किए. टेस्ट में 5 हजार 287 बॉल फेंकने वाले डेरेक प्रिंगल की गेंद पर भी कभी 6 नहीं लगा. क्रिकेट से रिटायर होने के बाद उन्होंने इंग्लैंड के कुछ मशहूर अखबारों ने क्रिकेट जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम किया.
Tags: Cricket news, Pakistan cricket, Pakistan cricket team, Test cricket
FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 18:25 IST