नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ जिस तरह से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने समर्पण किया इसकी कल्पनी किसी ने नहीं की थी. अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से दो बार टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ने वाली टीम एक दम से बिखर गई. फाइनल में कोलकाता के खिलाफ टीम 113 रन पर ऑलआउट हो गई. 10.3 ओवर में श्रेयस अय्यर की टीम ने जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के कप्तान पैट कमिंस ने फाइनल में टॉस जीतकर कोलकाता के खिलाफ बल्लेबाजी चुनी थी. मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर में विकेट चटकाया और अपने दूसरे ओवर में भी टीम को झटका दिया. वैभव अरोड़ा ने भी अपने पहले ओवर में विकेट चटकाया. आंद्रे रसेल ने कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. हैदराबाद के लिए सबसे बड़ी 24 रन की पारी कप्तान कमिंस ने खेला.
“You’ve made us proud.”
– Kaviya Maran pic.twitter.com/zMZraivXEE
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 27, 2024