Kathal Seeds Benefits: ड्राई फ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि इन सबसे भी ज्यादा ताकतवर होता है कटहल का बीज. कटहल के बीजों के फायदे जानने से पहले जान लेते हैं इसको खाने के फायदे. कटहल को वेजिटेरियन लोगों का मीट कहा जाता है. इसमें विटामिन सी, विटामिन बी, मैग्नीशियम और पोटेशियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है. कुछ शोधों में भी खुलासा किया गया है कि कटहल में ब्लड शुगर को कम करने वाले तत्व भी पाए जाते हैं जो हार्ट हेल्थ के लिए भी लाभदायी होते हैं.
बता दें कि कटहल गर्मियों के मौसम में आने वाली सब्जी है. हालांकि आज के समय आप इसे हर समय पा सकते हैं. ये शाकाहारी लोगों का नॉन वेज फूड भी माना जाता है. बता दें कि कटहल ही नहीं बल्कि कटहल के बीजों का सेवन भी सेहत के लिए फायदेमंद होता है. इसके बीज में प्रोटीन, आहार फाइबर, मैग्नीशियम, पोटैशियम, एंटीऑक्सीडेंट, फ़ॉस्फ़ोरस, आयरन, ज़िंक, बी विटामिन, विटामिन ए आइए जानते हैं कटहल के बीजों का सेवन करने से होने वाले फायदों के बारे में.
कटहल के बीज खाने के फायदे (Kathal Ke Beej Khane Ke Fayde)
1 महीने तक सुबह बांसी मुंह पिएं आंवला और एलोवेरा का एक शॉट, फायदे होंगे ऐसे कमाल, हो जाएंगे हैरान
1. पाचन-
कटहल के बीज में फाइबर होता है जो पाचन तंत्र को बेहतर रखने में मददगार है. इससे कब्ज जैसी समस्याओं से राहत मिल सकती है.
2. इम्यूनिटी-
कटहल के बीज में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन्स इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मददगार हैं. मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई तरह के संक्रमण से बचाने में मददगार है.
3. स्किन-
कटहल के बीजों में प्रोटीन और अन्य पोषक तत्व होते हैं, जो स्किन को हेल्दी रखने में मददगार हैं.
4. एनीमिया-
कटहल के बीज शरीर में हीमोग्लोबिन के लेवल को बढ़ाने में मदद करते हैं, जिससे एनीमिया की कमी को दूर करने में मदद मिल सकती है. अगर आपको भी एनीमिया की कमी है तो आप कटहल के बीज का सेवन कर सकते हैं.
5. हार्ट-
कटहल के बीज में पोटैशियम होता है जो रक्तचाप को नियंत्रित रखने में मददगार है. इनका सेवन करने से हार्ट को हेल्दी रखने में मदद मिल सकती है.
6. हड्डियों-
कटहल के बीज में मौजूद कैल्शियम और मैग्नीशियम की उपस्थिति हड्डियों को मजबूत बनाने में सहायता करती है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)