-1.1 C
Munich
Sunday, November 17, 2024

UP के कासगंज में दर्दनाक हादसा! घर लीपने के लिए मिट्टी खोदने गई थीं महिलाएं, 4 की मौत, कई गंभीर

Must read











कासगंज में हुए दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत.


कासगंज:

उत्तर प्रदेश के कासगंज में दर्दनाक हादसा (Kasganj Accident) हुआ है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. कासगंज के कस्बा मोहनपुरा गांव में कुछ महिलाएं मिट्टी खोदने गई थीं. इस दौरान मिट्टी का ढेर अचानक ढह गया और इसमें कई महिलाएं दब गईं. इस हादसे में 3 महिलाओं समेत एक युवती की दबकर मौत हो गई. इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. करीब 2 दर्जन महिलाओं के मिट्टी में दाबे होने की आशंका है. उनको बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

कासगंज में बड़ा हादसा, 4 की मौत

कासगंज की जिला अधिकारी मेधा रूपम और एसपी अपर्णा रजत कौशिक घटना स्थल पर मौजूद हैं. दोनों ही अधिकारी राहत और बचाव कार्यों का निरीक्षण कर रही हैं. इस हादसे में एक लड़की समेत 3 महिलाओं की दबकर मौत हो गई है. करीब 2 दर्जन महिलाओं के मिट्टी में अभी भी दबे होने की आशंका जताई जा रही है. राहत और बचाव टीम मौके पर मौजूद है. जेसीबी से मिट्टी हटाने का कार्य लगातार जारी है.

घर लीपने के लिए मिट्टी खोदने गई महिलाएं, मिट्टी में दबीं

मिट्टी खोदने गई प्रत्यक्षदर्शी घायल महिला हेमलता का ने बताया कि आज देवठान के पर्व पर सभी मिलकर कातौर रामपुर की महिलाओं के साथ घर और चूल्हे की पिलाई पुताई के लिए पीली मिट्टी खोदने गई थीं. तभी अचानक मिट्टी का ढेर गिरने की वजह से भीषण हादसा हो गया. महिलाएं और बच्चे इसमें दब गए. उसने बताया कि अभी तक तीन महिलाओं और एक युवती की मौत इस हादसे में हों चुकी है.

Latest and Breaking News on NDTV

कासगंज हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख

कासगंज में हुए इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री योगी ने दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और  घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article