5.2 C
Munich
Thursday, January 23, 2025

पहले 6 मैच में 5 शतक, अब एक ओवर में ठोक दिए 28 रन, कहां हैं BCCI और सेलेक्टर्स की नजर

Must read


Last Updated:

Vidarbha vs Maharashtra Vijay Hazare Trophy semi final: विजय हजारे ट्रॉफी में बेमिसाल खेल दिखा रहे करुण नायर ने महाराष्ट्र के खिलाफ एक ओवर में 28 रन ठोक दिए.

करुण नायर ने 44 गेंद में 88 रन बनाए.

नई दिल्ली. विजय हजारे ट्रॉफी में बेमिसाल खेल दिखा रहे करुण नायर ने सेमीफाइनल में अपना रौद्र रूप दिखाया. विदर्भ के कप्तान करुण नायर ने महाराष्ट्र के खिलाफ एक ओवर में 28 रन ठोक दिए. करुण की इस तूफानी बैटिंग का शिकार रजनीश गुरुबानी हुए, जिनके आखिरी ओवर में हर गेंद बाउंड्री के पार गई. विदर्भ ने अपने कप्तान करुण नायर की बेहतरीन पारी और यश राठौड़ और ध्रुव शौरे के शतक की बदौलत 380 रन का स्कोर बनाया. जीतेश शर्मा ने भी 51 रन की पारी खेली.

महाराष्ट्र और विदर्भ के बीच गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल खेला गया. गुरुवार को हुए इस मुकाबले में विदर्भ के दोनों ओपनर यश राठौड़ और ध्रुव शौरे ने शतक लगाए. यश राठौड़ ने 116 और ध्रुव शौरे ने 114 रन की पारी खेली. इन दोनों ने 224 रन की साझेदारी की. यह जोड़ी यश राठौड़ के आउट होने से टूटी. इसके बाद कप्तान करुण नायर मैदान पर आए.

करुण नायर 35वें ओवर में बैटिंग करने आए. वे जीतेश शर्मा के साथ 93 रन की साझेदारी कर विदर्भ को विशाल स्कोर की ओर ले गए. जीतेश शर्मा 49वें ओवर में 51 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 50वें ओवर में करुण नायर ने अपना रौद्र रूप दिखाया. उन्होंने रजनीश गुरबानी के इस ओवर में दो छक्के और 4 चौके जमाए. उन्होंने ओवर की पहली दो गेंदों पर चौका जड़ा और फिर छकका जमाया. अगली तीन गेंदों पर भी यही क्रम दिखा. करुण ने चौथी और पांचवीं गेंद पर चौका जमाने के बाद पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जमाया.

homecricket

पहले 6 मैच में 5 शतक, अब एक ओवर में ठोक दिए 28 रन, कहां हैं सेलेक्टर्स की नजर



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article