-4.5 C
Munich
Thursday, December 26, 2024

Kapil Dev Net Worth: कभी 1 मैच के मिलते थे 1500, आज है करोड़ों की नेटवर्थ, कपिल देव कहां से करते हैं इतनी कमाई?

Must read


नई दिल्ली. भारत के पूर्व क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) ने साल 1994 में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके बाद से वह टीवी प्रेजेंटर और कॉेमेंटेटर के रूप में काम कर रहे हैं. कपिल क्रिकेट से दूर होने के बावजूद आज भी करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. साथ ही उनके पास आलीशान बंगला भी है. तो आइए जानते हैं कपिल देव की नेटवर्थ कुल कितनी है और वह इतनी कमाई कहां से कर रहे हैं.

एक रिपोर्ट के अनसुार कपिल देव की कुल संपत्ति करीब 25 मिलियन डॉलर है. भारतीय रुपयों में करीब 200 करोड़ के पार. कपिल देव की कमाई का मुख्य जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस है. यह दिग्गज ऑलराउंडर मौजूदा समय में कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं और हिंदी में कमेंट्री करते हैं. कपिल देव कमेंट्री, टीवी प्रेजेंटर, रूप में अपनी अलग अलग नौकरी से सालाना 12 करोड़ रुपये कमाते हैं. वर्ल्ड कप 1983 के दौरान कपिल देव को एक मैच के 1500 रुपए मिलते थे.

Sachin Tendulkar Net Worth: दिनों दिन बढ़ रही सचिन तेंदलुकर की कमाई, कहां से आ रहा इतना पैसा?

वर्तमान में कपिल देव अपने परिवार के साथ दिल्ली में ही रहते हैं. कपिल अक्सर सुबह-सुबह दिल्ली गोल्फ़ क्लब में गोल्फ़ खेलते हुए नजर आते हैं. उनका घर दिल्ली गोल्फ क्लब से एक किलोमीटर की दूरी पर है. कपिल ने भारत के लिए साल 1983 में वो कर दिखाया था जो पहले कोई नहीं कर सका था. उन्होंने भारत को सबसे पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था. साल 1983 में भारत पहली बार चैंपियन बना था.

16 साल के करियर में कपिल देव ने वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो कपिल देव ने भारत की ओर से कुल 225 वनडे मैच खेले और 27.45 की औसत से 253 विकेट झटके हैं. बल्लेबाजी में उन्होंने 95.07 की स्ट्राइक रेट से 3783 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में सबसे पहले 200 विकेट लेने का कारनामा कपिल देव ने किया था. 134 टेस्ट मैचों में 434 विकेट लिए. साथ ही 8 शतकों के दम पर 5248 रन बनाए. वह 400 विकेट लेने वाले और 5 हजार रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं.

Tags: Indian Cricketer, Kapil dev



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article