Last Updated:
India vs England: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ फॉलोऑन टालने के लिए 24 रन बनाने थे. 9 विकेट गिर चुके थे और मैदान पर आखिरी जोड़ी थी. इस दबाव के मौके पर कपिल देव ने लगातार 4 छक्के जड़कर भारत को फॉलोऑन से बचाया.
नई दिल्ली. भारत को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरी शिकस्त का सामना करना पड़ा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के एक मैच में तो भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए तक संघर्ष करना पड़ा. जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने बड़ी मुश्किल से भारत को इस शर्मिंदगी से बचाया. इन दोनों ने बैटर्स ने करीब एक घंटे तक पिच पर लड़ाई लड़ी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ बरस पहले ऐसी ही स्थिति में दिग्गज कपिल देव ने लगातार चार छक्के जड़कर फॉलोऑन टाला था.
यह 1990 की बात है, जब भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में मुकाबला हुआ. इंग्लैंड ने इस मैच में ग्राहम गूच (333) के तिहरे शतक की बदौलत 653/4 रन बनाकर पारी घोषित की. भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए कम से कम 454 रन बनाने थे, लेकिन उसके 9 विकेट 430 रन के भीतर गंवा दिए. अब भारत को फॉलोऑन टालने के लिए 24 रन बनाने थे. क्रीज पर महान कपिल देव डटे हुए थे और उनका साथ देने के लिए नरेंद्र हिरवानी आ पहुंचे थे.
कोहली अगर रिटायर होते हैं तो सबसे ज्यादा नुकसान भारत को होगा! मैं तो उनके लिए लड़ जाता, किसने कही ये बात
यह वो जमाना था जब टी20 क्रिकेट बहुत दूर-दूर की बात थी. फॉलोऑन बचाना हो तो कभी भी अटैकिंग क्रिकेट के बारे में नहीं सोचा जाता था. लेकिन कपिल देव तो उलटबांसियों के लिए जाने ही जाते थे. उन्हें भरोसा हो गया कि नरेंद्र हिरवानी के साथ डिफेंसिव खेलते हुए फॉलोऑन बचाना मुश्किल है.नतीजा उन्होंने अटैक करने का फैसला लिया. उनके सामने ऑफ स्पिनर एडवर्ड हेमिंग्स आए तो उन्होंने पहली दों गेद तो डिफेंस की. इसके बाद अगली 4 गेंदों पर छक्के जड़ दिए. चौथा छक्का जड़ते ही कपिल देव बैट उठाकर ड्रेसिंग रूम में मैसेज भेजा कि उन्होंने अपना काम कर दिया है. अगले ही ओवर में नरेंद्र हिरवानी आउट हो गए. इस तरह भारत की पारी 454 रन पर ही खत्म हुई.
हालांकि, भारत फॉलोऑन बचाने के बावजूद यह मैच नहीं बचा पाया था. इंग्लैंड ने 199 रन की बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी 4 विकेट पर 123 रन बनाकर घोषित की. इस तरह भारत को जीत के लिए 472 रन का लक्ष्य मिला. मैच के पांचवें दिन टूटी पिच पर यह लक्ष्य असंभव से कम ना था. नतीजा भारतीयों ने हथियार डाल दिए और पूरी टीम 224 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह भारत यह मैच 247 रन से हारा.