Last Updated:
Kapil Dev reaction on Yograj Singh: कुछ दिन पहले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज ने अपने बयान से तहलका मचा दिया था. उनका कहना था कि जब पूर्व कप्तान कपिल देव ने उनको टीम से निकाला तो पिस्तौल लेकर उनकी जान…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- कपिल देव ने योगराज सिंह के बयान पर साधी चुप्पी.
- योगराज ने कपिल पर टीम से बाहर करने का आरोप लगाया था.
- योगराज ने दावा किया कि वह कपिल को मारने गए थे.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के महान ऑलराउंडर और 1983 विश्व कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज योगराज सिंह ने दावा किया था कि जब कपिल देव ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया था तो वह पिस्तौल लेकर जान से मारने घर पहुंच गए थे. सोमवार को जब पत्रकारों ने कपिल देव से योगराज सिंह के बयान के बारे में पूछा, तो उन्होंने जो कहा वो सुनकर सब हैरान रह गए.
वर्ल्ड कप चैंपियन कपिल देव को लेकर हालिया इंटरव्यू में युवराज सिंह के पिता योगराज ने कहा था कि जब उनको टीम से बाहर किया गया तो वो गुस्से से आग बबूला हो गए थे. उन्होंने अपनी पत्नी से कहा अब इसकी कीमत कपिल को चुकानी होगी. वो रात को पिस्तौल लेकर उनके घर जान लेने पहुंच गए थे. जब इस बारे में कपिल देव से पूछा गया तो उन्होंने बस इतना कहा, “कौन है? किसकी बात कर रहे हो? रिपोर्टर ने बताया कि आपको जान से मारने की बात युवराज सिंह के पिता ने कही है. कपिल ने कहा: “अच्छा, और कुछ?”