5.9 C
Munich
Sunday, January 5, 2025

विराट कोहली समझकर दर्शक दीर्घा में हमशक्ल के साथ फोटो खिंचवाने लगे फैंस, सच्चाई पता चला तो हुआ ये हाल

Must read


कानपुर. यूपी के कानपुर स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आपको बता दें पहले दिन 35 ओवर का मैच खेला गया था. उसके बाद से लगातार बारिश इस मैच पर बाधा बनी हुई है और एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी है. जबकि इस टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन समाप्त हो गया है. इस बीच दर्शक दीर्घा में विराट कोहली का हमशक्ल क्रिकेट प्रमियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

विराट कोहली के हमशक्ल को देखने जुटी भीड़

बारिश की खलल की वजह से क्रिकेट प्रेमियों में मायूसी का माहौल है. आज भी बड़ी संख्या में दर्शक मैच देखने के लिए पहुंचे थे. लेकिन, जब गेम कॉल ऑफ हो गया तो हर कोई निराशा दिखा. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में सबसे अधिक फैंस को रोहित शर्मा और विराट कोहली की झलक पाने की बेताबी थी. पहले दिन तो मैदान पर खिलाड़ी दिखाई दिए. लेकिन, दो दिनों से खिलाड़ी मैदान पर नहीं दिखाई दे रहे हैं, जिससे कहीं ना कहीं फंस में मायूसी है. इस बीच मैदान में कुछ ऐसे हुआ कि क्रिकेट प्रेमियों को लगा कि विराट कोहली दर्शक दीर्घा में आ गए हैं. लेकिन, वे विराट कोहली नहीं बल्कि गुरुग्राम से  मैच देखने आए उनका हमशक्ल करण कौशल थे.

हमशक्ल के साथ फोटो क्लिक करने की लगी रही होड़

ग्रीन पार्क स्टेडियम में दर्शकों को लगा कि विराट कोहली ही हैं. लेकिन, जब पता चल गया कि विराट नहीं उनका हमशक्ल करण कौशल कानपुर के ग्रीन पार्क में मैच देखने के लिए आए हुए हैं. तब हर कोई उनके पास पहुंचने लगा. साथ ही उनके साथ फोटो क्लिक करने के लिए बेताब दिखाई दिए. करण ने भी जमकर दर्शकों के साथ फोटो क्लिक कराया. करण ने बताया कि विराट के बहुत बड़े फैन हैं और लोग कहते हैं कि मैं विराट कोहली की तरह दिखता हूं. जहां कहीं भी भारत का मैच होता है और समय मिलता है तो मैच देखने जरूर आते हैं. कानपुर में भी भारत को मैच जीतता हुआ देखना चाहते थे. इसलिए कानपुर  मैच देखने आए थे. लेकिन, बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाया. जिससे कहीं ना कहीं फैंस के साथ मुझे भी मायूस होना पड़ा

Tags: Green Park Stadium, Kanpur news, Local18, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article