10.4 C
Munich
Sunday, September 22, 2024

देश के नामी इंजीनियरिंग कॉलेज में घुसा खूंखार जानवर, दहशत में कैंपस के लोग; वन विभाग भी नाकाम

Must read


अखंड प्रताप सिंह, कानपुर: IIT कानपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों को पता चला कि परिसर में एक तेंदुआ घूम रहा है. देरी न करते हुए इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. अब तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने भी कई योजनाएं बनाई. बावजूद इसके तेंदुआ अभी तक नहीं पकड़ा गया. इस वजह से आईआईटी कानपुर में रहने वाले लोगों में भी दहशत का माहौल है. शाम हो जाने के बाद लोग घरों के अंदर से निकल नहीं रहे हैं.

आईआईटी कानपुर में पहले सुरक्षा कर्मियों ने तेंदुए को देखा था, जिसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. वहीं आईआईटी कानपुर के एक सीसीटीवी में भी तेंदुआ टहलते हुए कैद हुआ. इसके बाद से लगातार आईआईटी कैंपस में रहने वाले लोगों में दहशत बनी हुई है. लगातार वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही है. तेंदुए के पैरों के निशान कई जगह मिल चुके हैं. लेकिन तेंदुआ लगातार अपनी जगह बदल देता है, जिस वजह से उसे अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है.

लगाए गए हैं पिंजरे
कानपुर जिला वन अधिकारी दिव्या ने बताया कि लगातार वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए लगी हुई है. पहले तेंदुए को पकड़ने के लिए एक पिंजरा लगाया गया था. अब दो और पिंजरे लगाए गए हैं. लगातार तेंदुआ अपनी जगह बदल रहा है. वह रास्ता भटक गया है इसलिए वापस नहीं जा पा रहा. तेंदुए को ट्रैक करने की भी योजना बनाई गई. वन विभाग की टीम रात- रात भर पहरा दे रही है. लेकिन तेंदुआ दिखाई नहीं दे रहा. इस वजह से अभी तक वह पकड़ में नहीं आया. कैंपस में रहने वाले लोगों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है. शाम के बाद न निकलने के लिए बोला गया है.

FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 12:56 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article