कानपुर: कानपुर में जन्मे नवेंदु मिश्रा ब्रिटेन में एक बार फिर से सांसद चुने गए हैं. आपको बता दें कि कोरोना के पहले भी वह ब्रिटिश सरकार में सांसद बने थे. एक बार फिर से उन्होंने चुनाव जीता है और वह दोबारा वहां से सांसद बने हैं. उनके सांसद बनने के बाद कानपुर में उनके परिवार में जश्न का माहौल है. सांसद बनने के बाद उन्होंने कानपुर में रह रहे अपने परिवार वालों को भी इसके बारे में सूचना दी. जिसके बाद परिवार में उत्सव का माहौल है. आईए जानते हैं कौन है नवेंदु मिश्रा और कैसे रहा इनका पॉलिटिकल सफर.
कानपुर में हुआ है जन्म
आपको बता दें कि नवेंदु का जन्म कानपुर के आर्य नगर में हुआ था. इसके बाद क्लास थर्ड तक उन्होंने यहीं पर पढ़ाई की फिर वह पिता के नौकरी की वजह से मुंबई शिफ्ट हो गए. वहीं फिर अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह ब्रिटेन चले गए. ब्रिटेन में नौकरी करने के दौरान ही उन्होंने राजनीति में कदम रखा. वह अपना पहला चुनाव हार गए लेकिन फिर दोबारा चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की.
2019 में बने पहली बार सांसद
पहले चुनाव हारने के बाद वर्ष 2019 में दोबारा चुनाव लड़ने के बाद वह पहली बार ब्रिटेन सरकार में सांसद बने. वहीं 2024 में लगातार वह दूसरी बार सांसद बने हैं. उनके चचेरे भाई डॉक्टर हिमांशु ने बताया कि नवेंदु मिश्रा भारतीय संस्कृति को हमेशा बढ़ावा देते हैं और सारे तीज त्योहार को मानते हैं. दो महीने पहले वह कानपुर भी आए थे और उन्होंने अपने परिवार वालों से मुलाकात की थी. उन्होंने बताया कि उन्हें घर का खाना बेहद पसंद है और वह पूजा पाठ में भी बहुत विश्वास रखते हैं. उनकी भगवान में बहुत आस्था है वह ब्रिटेन के स्टॉक पोर्ट सीट से चुनाव जीते हैं पहले भी वह इसी सीट से सांसद थे.
FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 15:16 IST