कानपुर: आईआईटी कानपुर में 4 अक्टूबर से तीन दिवसीय खेल और सांस्कृतिक उत्सव ‘उद्घोष’ का आयोजन हो रहा है. इस उत्सव में देशभर के टॉप संस्थानों के छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. उद्घोष आईआईटी कानपुर का सबसे बड़ा वार्षिक खेल आयोजन है, जिसमें देशभर के विभिन्न आईआईटी, आईआईएम, और अन्य प्रमुख कॉलेजों के ढाई हजार से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.
4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक होगा आयोजन
उद्घोष 2024 आईआईटी कानपुर का प्रमुख स्पोर्ट्स इवेंट है, जिसमें तीन दिनों तक खेल प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. छात्र खेलों में भाग लेंगे, वहीं रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. पहली रात को ‘फ्यूजन नाइट’ और दूसरी रात को ‘ईडीएम नाइट’ का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा कई हस्तियां की भी अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की रौनक को बढ़ांएगी.
19 खेलों का आयोजन
इस बार उद्घोष में 19 खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें क्रिकेट, एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस और टेनिस जैसे खेल शामिल हैं. इन खेलों में भाग लेने के लिए न सिर्फ आईआईटी कानपुर, बल्कि देशभर के टॉप संस्थानों के छात्र भी आएंगे. करीब 2500 प्रतिभागियों का इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने का कार्यक्रम तय है.
इसे भी पढ़ें: एमबीबीएस को टक्कर देते हैं ये कोर्स…मिलेगा लाखों का पैकेज, जान लें सारी डिटेल्स
दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष कार्यक्रम ‘उड़ान’
इस बार उद्घोष में दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष कार्यक्रम ‘उड़ान’ का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 200 दिव्यांग खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी खिलाड़ियों को समान अवसर प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि वे भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें.
आईआईटी कानपुर के इस प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट्स के बीच खूब चर्चा हो रही है. अलग-अलग कार्यक्रमों का हिस्सा बनने के लिए स्टूडेंट्स बहुत एक्साइटेड हैं.
Tags: Iit kanpur, Kanpur news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 14:18 IST