16.1 C
Munich
Monday, July 1, 2024

IIT कानपुर में सीट फुल होने पर भी छात्राओं को मिलेगा एडमिशन, जानें कैसे

Must read


कानपुर. आईआईटी कानपुर में पढ़ाई करने का सपना देशभर के स्टूडेंट्स देखते हैं. यहां पर दाखिले के लिए जेईई एडवांस में अच्छी रैंक आनी जरूरी है. वहीं कानपुर आईआईटी में 14 पाठ्यक्रम चलते हैं, जिनमें दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इन पाठ्यक्रमों में सीट फुल हो जाने के बाद भी छात्राओं को प्रवेश मिल सकेगा. जी हां, ऐसा मुमकिन हो पाया है आईआईटी कानपुर की सुपरन्यूमेरी सीटों की वजह से. यह सीट 20 फीसदी छात्राओं के लिए हर पाठ्यक्रम में आरक्षित की गई हैं ताकि छात्राओं को आसानी से दाखिला मिल सके.

छात्राओं को वरीयता देने के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा विशेष सुपरन्यूमेरी 20 प्रतिशत सीट आरक्षित की गई है. सीट फुल हो जाने के बावजूद छात्राओं को दाखिला दिया जाएगा. आईआईटी कानपुर की बात की जाए, तो संस्थान में 246 सीट आरक्षित की गई हैं.

आईआईटी कानपुर में कितनी हैं सीटें

आईआईटी कानपुर में संचालित होने वाले 14 पाठ्यक्रमों में कुल सीटों की संख्या 1210 है, जिन पर देशभर के छात्र-छात्राएं दाखिला लेने के लिए आते हैं. वहीं इन 1210 सीटों में 20 फीसदी सीट सुपरन्यूमेरी के तहत छात्राओं के लिए आरक्षित कर दी गई हैं. जिसके बाद 964 सीट सामान्य बची हैं और 246 सीट सुपरन्यूमेरी के लिए आरक्षित की गई हैं.

दाखिले के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू

आपको बता दें कि आईआईटी कानपुर में दाखिले के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें 14 पाठ्यक्रमों पर बड़ी संख्या में छात्र काउंसलिंग कर रहे हैं. आईआईटी कानपुर में दाखिले के लिए देशभर से आवेदन आए हुए हैं. वहीं यह काउंसलिंग पूरी हो जाने के बाद भी सीट अगर भर जाती है, उसके बाद भी 20 फीसदी सीट लड़कियों के लिए बची रहेगी, जिन पर वह बाद में आवेदन कर सकेंगी और उन्हें आसानी से दाखिला मिल जाएगा.

Tags: Iit, Iit kanpur, Kanpur city news, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article