14.8 C
Munich
Thursday, September 19, 2024

कानपुर विश्वविद्यालय ने आवदेन करने की बढ़ाई तिथि, अब इस दिन तक ले सकते हैं नामांकन

Must read


कानपुर. अगर आपने अभी तक कानपुर विश्वविद्यालय में दाखिला नहीं लिया है तो अब आपके पास आखिरी मौका है. एक बार फिर से कानपुर विश्वविद्यालय ने दाखिले के लिए 3 दिनों की छूट दी है. कानपुर विश्वविद्यालय या इससे जुड़े महाविद्यालय में दाखिले के लिए आप 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. उसके बाद आवेदन लेने की प्रक्रिया बंद हो जाएगी.

31 अगस्त तक नामांकन के लिए कर सकते हैं आवेदन

आपको बता दें कि कानपुर विश्वविद्यालय में दाखिले की अंतिम तिथि निकल गई थी और तब से दाखिले बंद हो गए थे. लेकिन, महाविद्यालयों का कहना था कि उनमें अभी 50% से अधिक सीट खाली थी. इस वजह से महाविद्यालयों के द्वारा बार-बार डेट बढ़ाने के लिए मांग की जा रही थी. कुछ महाविद्यालय में तो स्थिति इतनी खराब है कि वह 80% सीट खाली है. इसी को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन दिनों के लिए तारीख बढ़ा दी है. अब 31 अगस्त तक छात्र नामांकन के लिए आवदेन कर सकेंगे.

महाविद्यालयों के मांग पर तिथि में हुआ विस्तार

कानपुर विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. अनिल यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय और इससे जुड़े महाविद्यालय में दाखिले के लिए अब अंतिम तिथि 31 अगस्त कर दी गई है. जो कोई भी स्नातक या स्नातक के किसी भी विभाग में या फिर किसी भी सब्जेक्ट में दाखिला लेना चाहते हैं, वे 31 अगस्त तक आवेदन कर नामांकन ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि लगातार महाविद्यालयों द्वारा मांग की जा रही थी कि उनके यहां दाखिले कम हुए हैं उन्हें और समय दिया जाए. इसी के चलते 3 दिन का समय और दिया गया है. अब 31 अगस्त तक सभी दाखिले ले सकते हैं.

Tags: Education, Kanpur news, Local18, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article