22.3 C
Munich
Saturday, July 6, 2024

कपल का ऑफर सुन खुश हो गया बिजनेसमैन, मुस्कुराकर दे दिये 1 करोड़, काटने पड़ रहे थाने के चक्कर

Must read


कानपुरः कानपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दंपति अपने ही शहर के एक कारोबारी के पास खास ऑफर लेकर पहुंचे. उससे कहा कि बस आपको 1 करोड़ इनवेस्ट करने हैं और करोड़ों की कमाई होगी. बिजनेस मैन भी ऑफर सुनकर खुश हो गया. उसने भी लालच में आकर तत्काल दंपति के अकाउंट में ऑनलाइन 1 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिये. लेकिन अब उसे थाने के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के कानपुर के नवाबगंज के रहने वाले एक कारोबारी से पति-पत्नी ने नगर निगम की दो दुकानें दिलाने के नाम पर एक करोड़ रुपये ठग लिए. रुपये वापस मांगने पर आरोपी दंपती ने चेक दिया. वह भी बाउंस हो गया. आरोप है कि दोबारा रुपये मांगने पर आरोपी दंपती ने जान से मारने की धमकी दे डाली. पुलिस कमिश्नर के आदेश पर नवाबगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः बरेली हिंसा: अरे पापा मान जाओ-बैठ जाओ… उधर हो रही ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस देख रही तमाशा

पीड़ित कारोबारी लखनपुर का रहने वाला है. पीड़ित सत्यजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि तीन महीने पहले नेहा वर्मा और उसके पति विकास हर्ष ने गुरुदेव में नगर निगम की दो दुकानें दिलाने के नाम पर एक करोड़ रुपये लिये थे. उन्होंने बैंक के जरिये एक करोड़ रुपये उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए. कई दिन गुजर जाने के बाद भी जब दुकानें उनके नाम नहीं हुईं, तो दंपती से मिलकर रुपये मांगे. इस पर दंपती ने स्टांप पर लिखापढ़ी करते हुए एक करोड़ के कई चेक दिए. लेकिन सभी चेक बाउंस हो गए.

इसके बाद सत्यजीत ने जब कहा कि सारे चेक बाउंस हो रहे हैं. मुझे पैसा वापस दे दो. आरोप है कि इस पर एक कर्मचारी सागर मित्रा और दंपति ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी. उसे जान से मारने की धमकी दे दी. इसके बाद पुलिस थाने में कोई सुनवाई नहीं होने पर वह पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचा. अब मामले में 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर एसीपी कर्नलगंज इस केस की मॉनिटरिंग करेंगे.

Tags: Kanpur news, UP news, Uttar pradesh news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article