16.1 C
Munich
Monday, July 1, 2024

मरीजों को इस ID कार्ड से मिलेगी बड़ी राहत, इलाज भी होगा बेहतर

Must read


अंजली शर्मा/कन्नौज: कन्नौज में अब मरीज को अपने स्वास्थ्य का ब्योरा रखने के लिए कोई भी कागजात लेकर कहीं भी आने जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस एक छोटे से क्लिक पर उनके स्वास्थ्य का पूरा ब्योरा मिल जाएगा. अब लोगों की बीमारी से संबंधित सारी समस्या एक क्लिक पर चिकित्सक के कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जायेगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग अभियान चलाकर घर-घर जाकर आभा आईडी तैयार कर रहा है.

क्या है योजन का नाम
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एबीडीएम योजना को लागू कर दिया गया है. योजना में मुख्य बात यह है कि हर व्यक्ति की आभा आईडी तैयार की जाएगी. किसी भी जन सेवा केंद्र से आईडी बनवाई जा सकेगी, साथ ही मोबाइल के जरिए भी ऐप डाउनलोड किया जा सकेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर परिवार के प्रत्येक सदस्य की आभा आईडी तैयार कर रहे हैं. जिस भी अस्पताल में मरीज का उपचार होगा डॉक्टर उसकी बीमारी से जुड़ी जानकारी और दवाइयों का ब्योरा ऐप पर चढ़ाएंगे. मरीज को दवा की जरूरत होगी तो मेडिकल स्टोर पर पर्चा दिखाने की जरूरत नहीं होगी सिर्फ आईडी नंबर बता कर ही दवा ली जा सकेगी.

बीमारी संबंधित कागजात लेकर चलने से मिलेगा छुटकारा
मरीज को अपनी बीमारी से संबंधित रिकार्ड लेकर भटकना नहीं होगा. इससे बीमारी से जुड़े कागजों को रखने और उनके खो जाने का डर खत्म हो जाएगा. देश के अस्पतालों में प्रत्येक मरीज के इलाज का ब्योरा उपलब्ध होगा. एक क्लिक पर रोगी की जांच और उपचार से जुड़ी पूरी जानकारी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी.

क्या बोले सीएमओ और नोडल एचएनएम
सीएमओ डॉक्टर विनोद कुमार और डॉक्टर बृजेश शुक्ला नोडल एचएनएम ने बताया कि आभा आईडी बनाने का काम तेजी से चल रहा है. इससे मरीजों को कई सहूलियतें मिलेंगी. मरीज को अपने इलाज का ब्योरा लेकर कहीं घूमना नहीं पड़ेगा. इससे डॉक्टरों को भी मरीज का इलाज करने में बहुत सहूलियत मिलेगी.

इससे एक फायदा यह भी होगा कि मरीज ने पहले कहीं पर भी इलाज कराया होगा और बाद में किसी दूसरे डॉक्टर को दिखा रहा होगा तो इससे जुड़ी सारी जानकारी बाद वाले डॉक्टर को मिल सकेगी कि अभी तक मरीज को कौन-कौन सी दवाई दी गई है. इससे डॉक्टर को मरीज का इलाज करने में सहूलियत होगी और मरीज को भी बेहतर इलाज मिल सकेगा.

FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 12:33 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article