1.6 C
Munich
Wednesday, November 13, 2024

न बेड, न ही डॉक्टर, जमीन पर लेटे मिले मरीज, ऐसे चल रहा था कन्नौज में अस्पताल

Must read


कन्नौज: यूपी के कन्नौज जिले के सौरिख क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी में एक ऐसा अजीबोगरीब अस्पताल चलता हुआ मिला, जिसको देखकर खुद स्वास्थ्य विभाग के लोग हैरान हो गए. यहां अस्पताल में न तो कोई डॉक्टर न ही कोई स्टाफ न किसी तरह का कोई मेडीकल जैसी कोई व्यवस्था थी, लेकिन छोटे-छोटे बच्चों को विगो लगाकर तख्त पर लिटाकर दीवार के सहारे ग्लूकोज की बोतल चढ़ाई जा रही थी. स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, झोला छाप डॉक्टर मौके से फरार हो गया.

जानें कहां चल रहा था अस्पताल
सौरिख क्षेत्र के बेहटा रामपुर गांव के एक मकान में यह अवैध अस्पताल चल रहा था, जिसको देखकर खुद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी सन्न रह गए. अवैध तरीके से चल रहे अस्पताल में किसी भी तरीके के अस्पताल की कोई व्यवस्था नहीं थी. अस्पताल में तख्त पर विगो लगाकर ग्लूकोज की बोतल बच्चों को चढ़ाई जा रही थी.

छापेमारी से मचा हड़कंप
वहीं, मौके पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया. इस दौरान मौका पाकर झोला छाप डॉक्टर फरार हो गया. जिसके बाद टीम ने पूरे परिसर की अच्छे से पड़ताल की. जहां दवाओं का जखीरा मिला. वहीं, जांच में वहां मौजूद एक व्यक्ति से अस्पताल के कागजात मांगे गए, तो वह कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया.

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की नोटिस
अस्पताल में कोई भी कागजात नहीं मिलने पर संबंधित झोला छाप डॉक्टर को नोटिस जारी कर दिया गया है. अगर 3 दिन के अंदर जवाब नहीं दिया गया, तो संबंधित पर एफआईआर तक दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा सकती है.

जानें क्या बोले अधिकारी
वहीं, डिप्टी सीएमओ डॉ. ओपी गौतम ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि सौरिख क्षेत्र में एक अवैध अस्पताल संचालित की जा रही थी. सूचना पर छापेमारी की गई. जहां अवैध तरीके से अस्पताल चल रहा था. इसके साथ ही अस्पताल में कोई भी डॉक्टर नहीं मिला. अस्पताल से जरूरी कागजात मांगे गए हैं. सही जवाब न देने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Health, Kannauj news, Local18, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article