16.1 C
Munich
Monday, July 1, 2024

गर्मियों की छुट्टी में मजा और शिक्षा दोनों… पुलिस अधीक्षक की पहल से बच्चों में उत्साह

Must read


कन्नौज /अंजली शर्मा: ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले बच्चों की प्रतिभा को और निखारने और उनको एक ऐसा स्थान देने की कन्नौज पुलिस कप्तान ने पहल की है. पुलिस लाइन परिसर में एक चिल्ड्रन पार्क बना है, जहां पर समर कैंप का आयोजन किया गया है. इस समर कैंप में बच्चों को विभिन्न प्रकार के नेशनल खेलों के बारे में सिखाया और बताया जाएगा. वहीं, उनको सेल्फ डिफेंस के भी गुण सिखाए जाएंगे. इसमें कराटे शामिल किया गया है. बच्चे अपनी छुट्टियों में इस समर कैंप में निशुल्क शामिल हो सकते हैं और इन सब खेलो में प्रतिभा करके प्रशिक्षण हासिल कर आगे बढ़ सकते हैं.

इससे पहले कन्नौज में इस तरह का समर कैंप का आयोजन कभी नहीं हुआ. कन्नौज एसपी ने बताया कि इस समर कैंप के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के आने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को एक प्लेटफार्म देने की पहल की गई है, जिससे उन्हें बड़े शहरों की बजाय अपने शहर में ही यह सुविधा मिलेगी. उनके हुनर पैसों और किसी और अन्य समस्या का मोहताज नहीं होगा.

इन खेलों का मिलेगा प्रशिक्षण
इस समर कैंप में बच्चे निशुल्क प्रतिभाग कर सकते हैं. यह समर कैंप 25 जून तक चलेगा, जिसमें बच्चों को ताइक्वांडो, जूडो कराटे, सहित कई अन्य सेल्फ डिफेंस के गुण सिखाए जाएंगे. वहीं, कुछ नेशनल खेलों की भी जानकारी दी जाएगी जिसमें टेबल टेनिस, बिलियर्ड्स, 10 मीटर निशानेबाजी की अच्छे टीचरों के निगरानी में बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

कहां है कैंप
यह समर कैंप कन्नौज मुख्यालय के पुलिस लाइन परिसर में पुलिस कॉलोनी के पास में बना है. यहां पर 12वीं क्लास तक का कोई भी बच्चा बिना किसी शुल्क के आ सकता है. बच्चा जिस क्षेत्र में प्रशिक्षण पाना चाहता है, यहां पर टीचरों द्वारा उसको इस क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा. सभी बच्चों को सबसे पहले आत्मनिर्भर और सेल्फ डिफेंस के गुण सिखाए जाएंगे.

गर्मियों की छुट्टी में मजा और शिक्षा दोनों
इस चिल्ड्रन पार्क और समर कैंप के खुल जाने से बच्चों को छुट्टियों का मजा दोगुना हो गया है. खेलकूद, झूले के साथ-साथ बच्चों को मनपसंद खेलों और उन खेलों की जानकारी मिलेगी. साथ ही प्रशिक्षण भी मिलेगा. ऐसे में बच्चों के लिए यह समर कैंप किसी एडवेंचर से कम नहीं रहेगा. बच्चों के लिए पानी पीने स्वास्थ्य संबंधित कोई समस्या नहीं होने देने के भी इंतजाम किए गए है.

क्या बोले पुलिस अधीक्षक?
कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद बताते हैं कि यह समर कैंप का आयोजन बच्चों के लिए किया गया है. कन्नौज के पहले चिल्ड्रन पार्क और पहली बार हो रहे हैं इस समय कैंप में बच्चों की एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. यहां पर बच्चों के लिए तमाम तरीके के खेलकूद और झूलों की व्यवस्था की गई है. गर्मियों की छुट्टी में बच्चे यहां पर अपने शारीरिक और मानसिक विकास के साथ आगे बढ़ेंगे. इसी सोच के साथ हम लोगों ने समर कैंप का आयोजन कराया है. यहां पर नेशनल लेवल के खेल के प्रशिक्षण का भी इंतजाम किया गया है. इसमें टेबल टेनिस, बिलियर्ड्स, निशानेबाजी को प्राथमिकता दी गई है, जो भी बच्चे इसको सीखना चाहते हैं वह यहां पर आकर इन सब चीजों को अच्छे टीचरों की निगरानी में सीख सकते हैं. और आगे चलकर वह अपना और अपने जिले का नाम रोशन कर सकते हैं.

Tags: Kannauj news, Local18, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article