कन्नौज: यूपी के कन्नौज में एक दूल्हे की हैरान कर देने वाली करतूत सामने आई है. दूल्हा जयमाला लेकर स्टेज पर खड़ा था. दुल्हन को प्यार से निहार रहा था. तभी दुल्हनियां की एक सहेली ने जीजा से मजाक कर दिया, जो बवाल में बदल गया. फिर जमकर लात-घूसे, जूते-चप्पल चले. यहां तक कि शादी टूटने की नौबत भी आ गई. मगर, मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन के फेरे कराए.
बता दें, कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान मजाक को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि बाराती और लड़की पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई और कुछ बारातियों ने तो कार से लड़की पक्ष के लोगों को रौंद दिया. इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए और मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
यह घटना सिकंदरपुर कस्बे के सुभाष नगर मोहल्ले में हुई, जहां सत्येंद्र सिंह की बहन की शादी देवरा के रहने वाले अभय सिंह से तय हुई थी. शादी के लिए मैनपुरी से बारात आई थी और लड़की पक्ष ने धूमधाम से उनका स्वागत किया. शादी की सभी रस्में चल रही थीं और जयमाला का दौर भी शुरू हो चुका था. इसी बीच लड़की पक्ष की एक महिला ने लड़के पक्ष से कुछ मजाक किया, जो लड़के पक्ष को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.
हनीमून पर मनाली गए कपल, पति-पत्नी का रोमांटिक वीडियो वायरल, देखते ही लोग बोले- ‘150 रुपए…’
एक थप्पड़ से हुआ विवाद
मजाक को लेकर हुई इस नोक-झोंक में लड़के पक्ष के एक व्यक्ति ने उस महिला को थप्पड़ मार दिया. फिर क्या था, यह मजाक जल्द ही विवाद में बदल गया. दोनों पक्षों के बीच तीखी तकरार शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. लड़के पक्ष के लोग गुस्से में आकर लड़की पक्ष को लात-घूंसों से पीटने लगे. यह देख दूल्हा और दुल्हन भी डर गए और बुरी तरह से घबरा गए. दूल्हा तुरंत मौके से बाहर निकल गया और दुल्हन भी अपने घर चली गई.
मारपीट इतनी बढ़ गई कि बारातियों ने लड़की पक्ष के लोगों पर कार चढ़ा दी, जिससे कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक लड़का और एक लड़की कार के नीचे दब गए, जिनकी हालत नाजुक हो गई. इस घटना के बाद बाराती मौके से फरार हो गए, जबकि लड़की पक्ष के लोग चिल्ला-चिल्ला कर पुलिस को बुलाने की कोशिश करने लगे. पूरी घटना के बाद यह हंगामा लगातार कुछ समय तक चलता रहा, जिससे शादी की रस्में भी रुक गईं.
पुलिस की हुई एंट्री
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की और दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया. पुलिस ने दूल्हा और दुल्हन को अपने संरक्षण में लिया और दोनों पक्षों को समझौते के लिए बैठाया. इसके बाद पुलिस की देखरेख में जयमाला और अन्य शादी की रस्में फिर से पूरी की गई और शादी संपन्न हुई.