16.1 C
Munich
Monday, July 1, 2024

करंट से पहले बच्‍चे को बचाया, फिर अस्‍पताल पहुंचाया, फरिश्‍ते बने सिपाही की हो रही तारीफ

Must read


कन्नौज. करंट में चिपके बच्चे के लिये खाकी भगवान बन गयी. यहां करंट से घायल हुए बच्चे को बचाने के लिए सिपाही अपनी गोद में लेकर भागता हुआ दिखाई दिया. सिपाही ने दौड़ लगा भागते हुए बच्चे को बिना देरी किए अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद उसकी जान बचाई जा सकी. बच्चे को लेकर भागते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों का कहना है कि ऐसे साहसी सिपाही ने अपनी परवाह ना करते हुए बच्‍चे को नया जीवन दे दिया है.

बच्चे के करंट में चिपकने का यह मामला गुरसहायगंज कोतवाली परिसर का है. यहां के बिजली पोल में कई दिन से करंट आ रहा था. आज कोतवाली के पास रहने वाला 8 वर्षीय बच्चा पोल में चिपक गया. बच्चे को तड़पता देख कोतवाली में मौजूद सिपाही गजेंद्र और अनिल ने बिना देरी किए उसे लकड़ी के डंडे की मदद से बचाया, और फिर उसे बिना देरी के गोद में उठाकर पास के अस्पताल भागता हुआ लेकर गया. सही वक्त पर इलाज मिलने से बच्चे की जान बच गयी. वहीं हादसे के बाद पुलिसकर्मियों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें : रात में पकड़ाई चीनी महिला, नेपाल बॉर्डर से कर रही थी घुसपैठ, सुरक्षा एजेंसियों में मच गया हड़कंप

पुलिस में अच्‍छे लोग भी होते हैं, बच्‍चे के माता-पिता का भी सोचिए
उनका कहना है कि कई दिन से पोल में करंट आने की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं बच्चे को गोद मे लेकर सिपाही के भागने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख यूजर पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि पुलिस में बेहद अच्‍छे लोग भी होते हैं जो अपनी जान की बाजी लगाकर दूसरों को बचा लेते हैं. एक यूजर ने कहा है कि बच्‍चे के माता-पिता का भी सोचिए. बारिश के मौसम में सावधानी जरूरी है.

ये भी पढ़ें : सोने के सिक्‍के लेकर घूमते थे गांव-शहर, ज्‍वेलरी शॉप्‍स पर कराते थे जांच, फिर जो होता था, नहीं होगा यकीन

ये तो हमारा फर्ज था, बच्‍चा अब खतरे से बाहर है; यही सबसे बड़ा ईनाम है 
सिपाही गजेंद्र और अनिल ने कहा कि करंट लगने की जैसे ही सूचना मिली; हम दोनों तत्‍काल वहां पहुंचे और सूखी लकड़ी की मदद से उस बच्‍चे को करंट की चपेट से दूर किया. इसके बाद पहला काम था उसे अस्‍पताल पहुंचाना. अस्‍पताल पास ही था तो सीधे दौड़ लगा दी. किसी गाड़ी आदि के लिए समय बेकार नहीं किया.

Tags: Electricity Department, Hindi samachar, Kannauj news, Latest viral video, Police constable, Shocking news, Up news live today, UP police, Viral news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article