17.8 C
Munich
Thursday, August 29, 2024

रवीना टंडन के बाद कंगना के सपोर्ट में आए अनुपम खेर, थप्पड़ कांड पर बोले- 'कांस्टेबल के खिलाफ हो कार्रवाई'

Must read


नई दिल्ली. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने के बाद से हर कोई इस मामले में अपना रिएक्शन दे रहा है. बीते दिन मीका सिंह और रवीना टंडन ने भी कंगना के सपोर्ट में कांस्टेबल की कड़ी निंदा की थी, अब इस लिस्ट में अनुपम खेर का नाम भी जुड़ गया है.

अनुपम खेर इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता हैं, वह अक्सर हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं. एक्टर ने कंगना के थप्पड़ कांड पर अपनी राय जाहिर की है. उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की है और आरोपी कांस्टेबल कुलविंदर कौर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी की है. दरअसल, लोकसभा चुनाव में हिमाचल की मंडी सीट से जीतने के बाद कंगना रनौत बीजेपी मीटिंग के लिए चंडीगढ़ से दिल्ली आ रही थीं. फ्लाइट पर चढ़ने से पहले वहां तैनात सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था तभी से कंगना सुर्खियों में छाई हुई हैं.

1 नहीं 12 एक्ट्रेसेस संग जुड़ा नाम, असली रोमांस के बादशाह, 7 वीं क्लास में किया पहला किस, ‘घर की सीढ़ियों के नीचे..

एक महिला दूसरी महिला के साथ ऐसा…
मुंबई में आयोजित स्टार ऑफ इंडिया अवॉर्ड्स 2024 के मौके पर जब टैलेंटेड एक्टर अनुपम खेर से इस मामले को लेकर सवाल किया गया, तो वह कंगना के सपोर्ट में उतर आए, उन्होंने कहा, ‘एक महिला के साथ दूसरी महिला ने अपनी पोजिशन का फायदा उठाकर जो फिजिकल वायलेंस किया है, वो बिल्कुल गलत है. इसपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

सांसद हो या एक्ट्रेस अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा
खेर ने कहा, “गुस्सा जाहिर करना समझ में आता है, लेकिन इस तरह की हरकतें करना निंदनीय है और इसे स्वीकारा भी नहीं जा सकता. सांसद या एक्ट्रेस… कंगना का चाहे जो भी स्टेटस हो, वह सबसे पहले एक महिला हैं. महिला या किसी और के प्रति इस तरह की हिंसा होना अन्याय होने जैसा है.

बता दें कि मामले में सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. इस पर कुलविंदर का कहना है कि वह कंगना के किसान आंदोलन पर दिए पुराने बयान से नाराज थीं.

Tags: Anupam kher, Bollywood news, Entertainment news., Kangana Ranaut



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article