25.4 C
Munich
Wednesday, June 26, 2024

टी20 क्रिकेट 'चूहे-बिल्ली का खेल'… हताश कप्तान का अजीबोगरीब बयान

Must read


हाइलाइट्स

न्यूजीलैंड की टीम सुपर 8 की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है विंडीज ने 13 रन से हराकर सुपर 8 में बनाई जगह

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के खिलाफ तेज गेंदबाजों का जल्दी इस्तेमाल करने का केन विलियमसन का दांव उनकी टीम के लिए उलटा पड़ गया. कीवी कप्तान ने आधुनिक टी20 को ‘बिल्ली और चूहे का खेल’ करार दिया. मैच के 18वें ओवर तक ट्रेंट बोल्ट (चार ओवर में 16 रन पर तीन विकेट) और लॉकी फर्ग्यूसन (चार ओवर में 27 रन पर दो विकेट) के ओवर खत्म हो गए. इसके बाद विलियमसन को आखिरी दो ओवरों के लिए मध्यम तेज गेंदबाज डेरिल मिशेल और बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर पर निर्भर रहना पड़ा.

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड (Sharefane Ruthherford) ने इसका फायदा उठाते हुए 39 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने आखिरी दो ओवर मे चार छक्कों सहित 37 रन बनाए. इससे मैच के नतीजे पर भी काफी फर्क पड़ा, क्योंकि वेस्टइंडीज ने नौ विकेट पर 112 रन से नौ विकेट पर 149 रन बनाए और फिर कीवी टीम को नौ विकेट पर 136 रन पर रोक दिया.

वह सिराज से बढ़िया है… सुपर 8 में पंड्या के साथ अर्शदीप को उतारे टीम इंडिया, कुंबले ने क्यों कहा ऐसा

PAK vs IRE Weather Report: बारिश बिगाड़ेगी पाकिस्तान का खेल! लॉडरहिल में बाढ़ जैसे हालात, अमेरिका को होगा फायदा

‘हम हमेशा चूहे बिल्ली का खेल खेल रहे हैं’
केन विलियमसन (Kane Williamson) ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने (मिशेल और सेंटनर) जो भी ओवर फेंके, उस पर रन बनने वाले थे. आपको इस तरह की चीजों से निपटना होता है. मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट में आजकल जो टीमें काफी गहराई तक बल्लेबाजी कर रही हैं…आप हमेशा बिल्ली और चूहे का खेल खेलने की कोशिश कर रहे हैं.’

कीवियों के लिए ये है सुपर 8 का समीकरण
कीवी टीम को हराकर विंडीज ने सुपर 8 में प्रवेश कर लिया. न्यूजीलैंड को 14 जून को युगांडा और 17 जून को पापुआ न्यू गिनी से खेलना है. इन दोनों मैचों को जीतने भर से कीवी टीम के अगले राउंड में पहुंचने के काम आसान नहीं होने वाले हैं. क्योंकि मेजबान वेस्टइंडीज 6 अंक लेकर सुपर 8 में पहुंच चुका है वहीं अफगानिस्तान के चार अंक हैं. न्यू पापुआ गिनी के खिलाफ जीत से अफगानिस्तान सुपर 8 में पहुंच जाएगा. यह मैच 14 जून को खेला जाना है. अफगान टीम इस मुकाबले को जीतकर या बारिश की वजह से यह मैच रद्द भी हुआ तो भी वह सुपर 8 में पहुंच जाएगी.

Tags: Icc T20 world cup, Kane williamson, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article