25.4 C
Munich
Wednesday, June 26, 2024

Goodbye IPL …. स्टार तेज गेंदबाज ने संन्यास का किया ऐलान

Must read


हाइलाइट्स

कामरान खान आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते थे 9 मैचों में 9 विकेट लेने वाले कामरान को ‘टॉरनेडो’ नाम से भी जाना जाता था

नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल खेल चुके तेज गेंदबाज कामरान खान ने संन्यास का ऐलान किया है. कामरान ने सोशल मीडिया के जरिए आईपीएल से रिटायरमेंट का ऐलान किया. भारत के इस तेज गेंदबाज की स्पीड और सटीक यॉर्कर को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान शेन वॉर्न ने 2009 में उन्हें ‘टॉरनेडो’ नाम दिया था. ‘टॉरनेडो’ तूफान का नाम है. लेफ्ट हैंड तेज गेंदबाज कामरान ने आईपीएल में 9 मैच खेले और कुल 9 विकेट अपने नाम किए. पिछले कुछ समय से वह गुमनामी की जिंदगी जी रहे थे. कामरान खान के नाम आईपीएल के इतिहास में पहला सुपर ओवर डालने का रिकॉर्ड है.

33 वर्षीय कामरान खान (Kamran Khan)  ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘ गुडबॉय आईपीएल. वह खेल जिससे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं. इस खेल ने मुझे सबकुछ दिया. अपने उन सभी कोच का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. साथ ही दिवंगत शेन वॉर्न सर का… राजस्थान रॉयल्स के अलावा पुणे वॉरियर्स इंडिया, फैमिली और अपने दोस्तों का शुक्रगुजार हूं.’

T20 World Cup 2024: भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, सुपर 8 में मिली एंट्री, सूर्या-शिवम दुबे बने ‘संकटमोचक’

IND vs USA T20 World Cup: अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, टीम इंडिया के सामने 111 रन का टारगेट

कामरान खान ने किया संन्यास का ऐलान. (screengrab)

लसिथ मलिंगा से होती थी तुलना
तेज गेंदबाज कामरान खान आईपीएल में लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकते थे. उनकी सटीक यॉर्कर और स्पीड को देखते हुए उनकी तुलना दिग्गज लसिथ मलिंगा से होने लगी थी. कामरान का गेंदबाजी एक्शन मलिंगा से मिलता जुलता था. साल 2012 में आईपीएल खेलने के बाद कामरान गुमनामी की दुनिया में खो गए. उन्हें फिर दोबारा मौका नहीं मिला. उत्तर प्रदेश के मऊ का यह खिलाड़ी परिवार का भरण पोषण करने के लिए अब मुंबई में पेशेवर क्रिकेट खेल रहा है. वह एयर इंडिया की ओर से क्रिकेट खेलते हैं और आज भी घंटो प्रैक्टिस करते हैं.

कामरान ने केकेआर के खिलाफ डाला था सुपर ओवर
साल 2009 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर में वॉर्न का कामरान खान से गेंदबाजी कराने का फैसला मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ. तब कामरान ने अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी. कामरान खान पर साल 2010 में चकिंग का अरोप लगा था. गेंदबाजी एक्शन की क्लियरेंस के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाना पड़ा था. बाद में उनकी गेंदबाजी एक्शन को हरी झंडी मिल गई थी. जिसके बाद वह 2011 में पुणे फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े.

कामरान के नाम टी20 में 12 विकेट हैं
कामरान खान ने 2009 से 2010 तक राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल में खेला. आईपीएल के 9 मैचों में 9 विकेट चटकाए. टी20 करियर की बात करें तो कामरान ने 11 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए.

Tags: IPL, Rajasthan Royals, Shane warne



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article