9.9 C
Munich
Wednesday, November 20, 2024

कंबल रजाई को धूप में सुखाने के बाद कर लीजिए 5 काम, नहीं आएगी इनसे बदबू

Must read


वहीं, आप इन्हें सुखाने के बाद फैब्रिक स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं.

How to wash kambal : सर्दियां आ चुकी हैं, ऐसे में अब रजाई और कंबल लोगों ने निकालकर धूप में सुखाने शुरू कर दिए हैं, ताकि इनसे बदबू न आए. वहीं, कुछ लोग ड्राई क्लीन भी कराते हैं जिससे उनमें से किसी तरह की गंध न आए. जबकि कुछ कंबल और रजाई की सफाई के लिए घरेलू नुस्खे अपनाते हैं. ऐसे में आज हम भी आपको ऐसे घरेलू उपाय बताने वाले हैं, जिनसे इन वस्तुओं से आने वाली बदबू का खात्मा निश्चित तौर पर हो सकता है. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं..

रात भर बदलते रहते हैं करवट नहीं आती है नींद? लीजिए इन 5 टिप्स की मदद स्लीपिंग साइकिल हो जाएगी अच्छी

कंबल रजाई की बदबू कैसे करें दूर

  1. सबसे पहला तरीका तो है कि आप उसे अच्छे से धूप में सुखा लीजिए. धूप में सुखाते समय आप गद्दों और रजाई को बेत से धुनाई कर सकते हैं. इससे सारी गंदगी और गंध आसानी से निकल आती है. यह ट्रेडिशनल और  कारगर तरीका है. 
  2. इसके अलावा आप रजाई और गद्दों की बदबू निकालने के लिए रजाई और कंबल के कवर में कपूर डालकर रख दीजिए. इससे गंध आसानी से चली जाती है. 
  3. वहीं, आप इन्हें सुखाने के बाद फैब्रिक स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं. वैसे तो धूप में सुखाने के बाद सारी बदबू गंदगी निकल आती है, लेकिन थोड़ी बहुत जो बची रहती है वो इसको छिड़कने से खत्म हो जाएगी. 
  4. आप गुलाबजल का भी इस्तेमाल इसकी बदबू निकालने के लिए कर सकते हैं. आप इनपर धूप में सुखाने के बाद गुलाबजल का छिड़काव कर दीजिए. आपका रजाई और कंबल एकदम फ्रेश हो जाएगा.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article