25.2 C
Munich
Friday, July 5, 2024

Kalki Film Review: 'अश्वत्थामा' ने लोगों को चौंकाया, फर्स्ट शो देख फैंस बोले-हॉलीवुड भी फेल..गजब का है एक्शन

Must read


सच्चिदानंद/पटना. ‘अश्वत्थामा’ के रूप में अमिताभ ने चौंका दिया भाई, इसके आगे हॉलीवुड भी फेल है… यह कहना है प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का फर्स्ट शो देख कर निकल रहे लोगों का. आज यानी कि 27 जून को सिनेमाघरों में यह ‘कल्कि 2898 एडी’ रिलीज हो चुकी है. देशभर की तरह बिहार में भी इस फिल्म का खूब क्रेज देखने को मिल रहा है. लोगों को काफी समय से इस फिल्म का इंतजार था. लोगों की बेसब्री देखने को मिल रही है. पटना के कई सिनेमा हॉल में एडवांस बुकिंग चल रही है. पहले दिन का ज्यादातर शो हाउसफुल चल रहा है. प्रभास और अमिताभ बच्चन की एक्टिंग ने फैंस का दिल जीत लिया है.

‘कल्कि 2898 एडी’ का फर्स्ट शो देखकर निकल रहे रमेश नाम के एक फैन ने बताया कि गजब फिल्म है. इसके आगे हॉलीवुड भी फेल है. एक्शन शानदार है. वीएफएक्स भी गजब है. ओवरऑल मजेदार फिल्म है. एक और दर्शक ने बताया कि यह अबतक की शानदार फिल्म है. अब हमारा बॉलीवुड भी हॉलीवुड को टक्कर दे रहा है. क्लाइमैक्स देख मन खुश हो जायेगा. एक यूवा दर्शक ने बताया कि प्रभास तो अपना डार्लिंग है. हर फिल्म में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेता है. इसमें अमिताभ और प्रभास ने शानदार एक्टिंग की है. एक्शन से भरपूर है. पार्ट 02 का इंतजार रहेगा. फर्स्ट पार्ट से ज्यादा मजा सेकंड पार्ट में आयेगा.

हाउसफुल जा रही है कल्की
‘कल्कि 2898 एडी’ के रिलीज होते ही लोगों का पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. पटना के कुल 08 सिनेमा घरों में यह फिल्म 3D में रिलीज हुई है जबकि कुल 13 सिनेमा घरों में यह फिल्म 2D में रिलीज हुई है. लगभग सभी सिनेमा घरों में पहले दिन की बुकिंग करना नामुमकिन हो गया है. ज्यादातर शो हाउसफुल जा रहे हैं. 27 जून को सिर्फ रात के शो में कुछ टिकट उपलब्ध है. वीकेंड पर लोगों के उत्साह में और बढ़ोतरी होने की संभावना है. इधर पॉजिटिव रिस्पांस को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट कयास लगा रहे हैं कि ये मूवी साल की सबसे बड़ी ओपनिंग हो सकती है. ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि फिल्म अपने पहले दिन कितनी कमाई करती है.

FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 13:26 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article