बाइक से बना डाला जुगाड़ रिक्शा, हवा में लटकी दिखी सवारी
भारत को जुगाड़ बाजियों का देश कहा जाता है. भारत में हर चीज का जुगाड़ बड़ी आसानी से हो जाता है. भारत में भले ही कोई आविष्कार ना हो, लेकिन जुगाड़बाजी में भारत से आगे कोई देश नजर नहीं आता है. सोशल मीडिया पर आए दिन भारत में होने वाले जुगाड़ के उदाहरण देखने को मिल जाते है. इसमें वाहन से लेकर घर में इस्तेमाल होने वाली छोटी-छोटी चीजों के जुगाड़ शामिल हैं. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसे जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है, जो भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान का बताया जा रहा है. लेकिन इस शख्स का जुगाड़ देखकर ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान का जुगाड़ भी भारत के जुगाड़ से कम नहीं है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाइक से ऐसी जुगाड़ गाड़ी बनाई गई है, जिसमें एक साथ 6 लोग आराम से सवार हो सकते हैं. ये गाड़ी देखने में भी काफी मज़ेदार लग रही है. इस वीडियो को देखकर लोगों का यही कहना है कि ऐसा नज़ारा सिर्फ पाकिस्तान में ही देखने को मिल सकता है. वीडियो में आप देखेंगे कि बाइक पर कुल 6 लोग सफर कर रहे हैं, जिसकी सीट पर एक लंबा लकड़ी का फट्टा लगा रखा है और उसपर दोनों ही तरफ हवा में पैर लटकाए लोग बैठे हैं. दोनों तरफ दो-दो लोग बैठे हैं. सभी लोग बड़े आराम से सफर करते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं, गाड़ी पर बैठे लोगों का बैलेंस देख तो हर कोई हैरान हो रहा है.
देखें Video:
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @junaidalijohnny नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो को देख काफी हैरान हैं और मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- यह आइडिया इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा- ये कुछ नया है. तीसरे यूजर ने लिखा- नज़र हटी दुर्घटना घटी. चौथे यूजर ने लिखा- अब मैं ऑटो नहीं खरीदूंगा इसी से पैसा कमाऊंगा.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं