13.6 C
Munich
Thursday, September 19, 2024

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज T20I शतक का रिकॉर्ड, पहले ट्रेविस हेड और अब जॉश इंग्लिस, गरदा उड़ा रहे बैटर

Must read


नई दिल्ली. यूरोप दौरे पर पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे रंग में है. स्कॉटलैंड से सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के बैटर ‘बैजबॉल’ का असली रंग दिखा रहे हैं. पहले टी20 मैच में ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श ने तूफानी पारियां खेली. दूसरे टी20 में जॉश इंग्लिस ने शानदार शतक बनाया. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लिस के शतक की बदौलत स्कॉटलैंड पर 70 रन की धमाकेदार जीत दर्ज की.

विकेटकीपर बैटर जॉश इंग्लिस ने स्कॉटलैंड के खिलाफ शुक्रवार को महज 43 गेंद पर शतक ठोका, जो टी20 इंटरनेशनल मैचों में किसी भी ऑस्ट्रेलियन बैटर का सबसे तेज शतक है. ऑस्ट्रेलिया के लिए इससे पहले सबसे तेज टी20आई शतक का रिकॉर्ड जॉश इंग्लिस समेत तीन बैटर्स के नाम था. इंग्लिस, एरॉन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल 47-47 गेंदों पर यह कारनामा कर चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ एडिनबर्ग में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 4 विकेट पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया. उसके ओपनर ट्रैविस हेड (0) और जैक फ्रेजर मैक्गर्क (16) इस बार अच्छी शुरुआत नहीं दे सके, लेकिन इससे टीम पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा. तीसरे नंबर पर आए जॉश इंग्लिस ने 49 गेंद पर 103 रन की धमाकेदार पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर दे दिया. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 7 छक्के लगाए. कैमरन ग्रीन ने 29 गेंद पर 36 और मार्कस स्टॉयनिस ने 20 गेंद पर 20 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 197 रन का लक्ष्य हासिल करना बड़ी-बड़ी टीमों के लिए आसान नहीं होता तो फिर यह तो नईनवेली स्कॉटलैंड की टीम थी. स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मैक्मुलेन (59) और जॉर्ज मुनसे (19) को छोड़ दें तो स्कॉटलैंड का एक भी बैटर दोहरी रनसंख्या भी नहीं छू सका. नतीजा मेजबान स्कॉटलैंड की टीम 16.4 ओवर में 126 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके.

ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को पहले टी20 मैच में 7 विकेट से हराया था. चार सितंबर को खेले गए इस मैच में स्कॉटलैंड ने 9 विकेट पर 154 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में महज 9.4 ओवर में 156 रन बनाकर मैच जीत लिया था. इस मैच में ट्रैविस हेड ने 25 गेंद पर 80 रन ठोक दिए थे. कप्तान मिचेल मार्श ने भी 13 गेंद पर 27 रन बनाए थे.

Tags: Australia Cricket Team, Australian cricketer, Marcus Stoinis, Mitchell Marsh



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article