नई दिल्ली. इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा. रूट ने लॉर्ड्स में टेस्ट करियर का 33वां टेस्ट शतक जड़ा. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियम्सन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. स्मिथ और विलियम्सन के नाम टेस्ट में एक समान 32-32 शतक है. रूट ने इस दौरान हमवतन पूर्व ओपनर एलिस्टर कुक के इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सर्वाधिक टेस्ट शतकों की बराबरी कर ली. अब उनकी नजर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने की होगी.
दाएं हाथ के बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने गुरुवार को 162 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने इस दौरान 12 चौके जड़े. रूट ने 145 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की. लॉर्ड्स में उनका यह छठा शतक है. सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, माहेला जयवर्धने और पाकिस्तान के यूनिस खान ने टेस्ट में एक समान 34-34 शतक जड़े हैं. टेस्ट में सर्वाधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में सबसे अधिक 51 सेंचुरी जड़ी है.
26 की उम्र में क्रिकेटर ने संन्यास का किया ऐलान, सिर में चोट और कनकशन से था परेशान, भारत के खिलाफ किया था डेब्यू
CPL 2024: कौन है CPL 2024 का सबसे उम्रदराज और सबसे युवा खिलाड़ी? 17 साल का बच्चा उड़ाएगा गर्दा
जो रूट सीरीज में 200 से ज्यादा रना चुके हैं
जो रूट श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 3 पारियों में 200 से ज्यादा रन जुटा लिए हैं. उनके नाम एक शतक और दो अर्धशतक दर्ज हो चुका है. मौजूदा सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में इंग्लैंड के खिलाड़ियों का जलवा है. टॉप 2 में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का कब्जा है. जेमी स्मिथ 3 पारियों में 171 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
डब्ल्यूटीसी चैंपियनशिप 2023-25 में 1200 से ज्यादा रन बना चुके हैं रूट
यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है. रूट डब्ल्यूटीसी 2023-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वह अभी तक 15 मैचों में 1200 से ज्यादा रन बना चुके हैं. इस लिस्ट में भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल दूसरे नंबर पर हैं. यशस्वी ने 9 मैचों में 1028 रन बनाए हैं.
Tags: England vs Sri lanka, Joe Root
FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 21:10 IST