प्रयागराज: प्रयागराज में स्थित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पर पिछले तीन दिनों से प्रतियोगी छात्र धरना दे रहे हैं. इन छात्रों की एक ही मांग थी की पीसीएस और समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में और एक शिफ्ट में आयोजित कराई जाए . जिसको लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से नोटिस जारी की गई है. नोटिस के मुताबिक, पीसीएस की परीक्षा एक दिन में आयोजित करने और समीक्षा अधिकारी की परीक्षा पर कमेटी गठित कर निर्णय लेने की बात कही गई है. जहां एक ओर छात्रों को आयोग ने रिझाने का प्रयास किया वहीं दूसरी ओर छात्र फिर से आयोग पर धरने पर डट गए. आईए जानते हैं कि अभी इन छात्रों की क्या मांग अधूरी रह गई जिससे वह धरना से उठने को तैयार नही हैं.
समीक्षा अधिकारी के स्पष्ट नोटिस को लेकर ही जाएंगे
पिछले तीन दिन से धरना दे रहे प्रतियोगी छात्र सीबी यादव ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से छात्रों को पीसीएस की परीक्षा का झुनझुना थमा दिया गया लेकिन समीक्षा अधिकारी का खेल कर गए. उन्होंने कहा कि आयोग फूट डालो राज करो की नीति से छात्रों को बरगला रही है लेकिन छात्र यहां से हटने वाले नही हैं. जब तक समीक्षा अधिकारी के भी प्रारंभिक परीक्षा का स्पष्टीकरण नहीं आ जाता हम धरना जारी रखेंगे.
नोटिस को बताया लॉलीपॉप
प्रतियोगी छात्र अमित द्विवेदी ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी की गई पीसीएस और समीक्षा अधिकारी की नोटिस छात्रों के लिए केवल लॉलीपॉप है. जब तक स्पष्टीकरण नहीं आ जाता हम छात्र मैदान छोड़कर पीछे हटने वाले नही हैं. छात्र पिछले तीन दिनों से दिन-रात यहीं डटे हैं और आगे भी डटे रहेंगे.
विशाल सिंह ने आयोग की नोटिस को छात्रों में फूट डालने वाला बताया और कहा की पीसीएस और समीक्षा अधिकारी के पेपर में भी यही छात्र बैठते हैं. ऐसे में एक पेपर के साथ एक शिफ्ट तो दूसरे पेपर के साथ दो दिन और तीन शिफ्ट में पेपर कैसे हो सकता है. आयोग को छात्रों की इस मांग को मनाना ही होगा.
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 23:15 IST