UPPSC PCS Exam 2024 Date: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस प्री 2024 परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी है. यह परीक्षा अब 22 दिसंबर को एक ही दिन में आयोजित होगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगी.
पहले तय थी 7 और 8 दिसंबर की तारीख
इससे पहले यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को दो दिनों में आयोजित की जानी थी. हालांकि, प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के विरोध के बाद आयोग ने इसे एक दिन में संपन्न कराने का निर्णय लिया है. आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह ने इस बदलाव की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की मांगों को ध्यान में रखते हुए नई तिथि तय की गई है.
छात्रों के विरोध का असर
छात्र-छात्राओं ने परीक्षा तिथियों के टकराव और अन्य असुविधाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद आयोग ने यह संशोधन किया. अब यह परीक्षा नए शेड्यूल के तहत संपन्न होगी. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपनी तैयारियों को इसी नई तिथि के अनुसार अंतिम रूप दें.
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 15:19 IST