Last Updated:
UP Rojgar Mela: यूपी के सुलतानपुर में 7 अप्रैल को भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस मेले में सुलतानपुर, अयोध्या और बाराबंकी जिलों के अभ्यर्थियों को लाइनमैन, टेक्नीशियन और सहायक के रूप में काम करने का मौक…और पढ़ें
कैरियर को लेकर सांकेतिक तस्वीर
हाइलाइट्स
- सुल्तानपुर में 7 अप्रैल को रोजगार मेला होगा.
- लाइनमैन, टेक्नीशियन, सहायक के पद उपलब्ध.
- अभ्यर्थियों को 18000 तक सैलरी मिलेगी.
सुलतानपुर: यूपी के युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में रोजगार मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में अलग-अलग डिग्री धारकों को अच्छी सैलरी के साथ उनको अपने ही शहर में नौकरी करने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं इसमें कौन-कौन से लोग नौकरी करने के पात्र होंगे और अभ्यर्थियों को कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स लाने होंगे.
18000 रुपए मिलेगी सैलरी
सुलतानपुर जिला सेवायोजन कार्यालय के अधिकारी डॉक्टर दिनकर कुमार ने बताया कि जिला सेवायोजन विभाग द्वारा पयागीपुर स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय में 7 अप्रैल की सुबह 10:30 बजे से प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा. इस मेले में सुलतानपुर,अयोध्या और बाराबंकी जिलों के अभ्यर्थियों को लाइनमैन, टेक्नीशियन और सहायक के रूप में काम करने का मौका मिलेगा. लाइनमैन को 180000, टेक्नीशियन को 14500 और सहायक को 13000 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा. सबसे खास बात यह है कि इसमें किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
जानें क्या होगी योग्यता
आवेदन करने के लिए युवाओं को हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए. इसके साथ ही एंड्रॉयड फोन और मीटर बदलने आदि से संबंधित ज्ञान होना अनिवार्य है. उम्मीदवार की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए. इस मेले में 50 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएंगी. इसके साथ ही www.rojgaarsangam.up.gov.in पर इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
नौकरी के लिए लगेंगे ये डाक्यूमेंट्स
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इसमें शामिल हो रहे इच्छुक अभ्यर्थियों को डाक्यूमेंट्स के तौर पर 10th की मार्कशीट,आधार कार्ड की फोटोकॉपी, बैंक पासबुक, सीवी और 5 पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा. ध्यान रहे कि सभी कागजात की 5 प्रति अवश्य लाएं. इसके अलावा अभ्यर्थी किसी भी अन्य जानकारी के लिए सुलतानपुर जिला सेवायोजन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.